राज्य सरकार की ओर से पूर्वांचल के कल्याणार्थ श्रम मंत्री जिवेश कुमार की पहल पर पूर्वांचल भवन निर्माण के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ख^र से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन संयुक्त रूप से मंत्री जिवेश कुमार और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा दिया गया जिसके प्रत्युत्तर में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही पूर्वांचल को हर प्रकार की सहायता प्रदान किये जाने की बात कही है। प्रदेश के श्रमिकों एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित किये जाने के साथ बिहार राज्य से बाहर उनकी क्षमता के अनुरूप रोजगार दिलाने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग निरंतर क्रियाशील है जिसको पटल पर लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग के सहयोग से प्लेसमेंट एजेंसी कार्यरत है। यह रोजगार के लिए कार्यरत एजेंसी है‚ इच्छुक श्रमिक एवं युवा के निबंधन के उपरांत उनकी आकांक्षा एवं योग्यता के अनुरूप रोजगार चयन के लिए कार्य कर रही है। एजेंसी द्वारा प्रदेश के युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार से जोडने के लिए राज्य के बाहर की कंपनी के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें रोजगार दिलाये जाने तक की सारी प्रक्रिया पूरी की जाती है।
चुनाव से पहले RJD में होगा JDU का विलय, या फिर…:सुशील मोदी
एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम...