राज्य की स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे़य ने ई–क्लिनिक लांच किया। वर्तमान में १०० क्लिनिक बिहार में काम करेंगे‚ बाद में जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाई जायेगी। ई–क्लिनिक (हेल्थ कियोस्क) के साथ अगले एक वर्ष में करोड़़ लोगों का इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड़ भी बनाया जायेगा। चिकित्सा की यह नवीनतम विधि जिफ्फीहेल्थ बिहार में लेकर आई है। ई–क्लिनिक की लॉचिंग के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे़य ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है। बिहार के पढ़े–लिखे लोग पूरी दुनिया में ख्याति अर्जित कर रहे हैं‚ लेकिन इस मामले में खास बात यह है कि दुनिया में ख्याति अर्जित करने के बाद लोग अपने बिहार की उन्नति के लिए भी काम कर रहे हैं। ऐसे लोग बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं जो कि अत्यंत सराहनीय है। जिफ्फीहेल्थ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक बिहार के ही निवासी हैं। कार्यक्रम में जिफ्फीहेल्थ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व मधुबनी जिला के रहिकपुर निवासी कैप्टन इन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित, 4 मई को मोदी करेंगे उद्धाटन
खेल के रंग, बिहार के संग, इसी थीम लाइन के साथ बिहार में पहली बार खेलों का महाकुंभ आयोजित हो...