बिहार की राजनीतिक फिजां को गर्माहट देने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं। इसके साथ ही एक और बड़ी खबर यह है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में ताला लग गया है। गेट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। और तो और गेट के सामने बड़ा सा पर्दा टांग दिया गया है, ताकि बाहर से कोई अंदर ताक-झांक नहीं कर सके। अब राजद दफ्तर में क्या हो रहा है, इसे बाहर से पता करना संभव नहीं होगा और अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी।
अब लालू के आने पर ही खुल सकेगा गेट
राजद के नेताओं की मानें तो प्रदेश कार्यालय में एक बड़े आयोजन की तैयारी चल रही है। यह आयोजन लालू यादव के बिहार आगमन के बाद होना है। जाहिर है इसमें लालू भी शरीक होंगे। उसी दिन कार्यालय का गेट कार्यकर्ताओं और आम लोगों के लिए खुलेगा। उम्मीद है कि लालू सोमवार की शाम तक पटना आ जाएंगे। पटना आने के पीछे उनका मकसद कोर्ट की तारीख पर हाजिर होना भी है। पटना के न्यायालय में चल रहे चारा घोटाले के एक मामले में जज ने उन्हें और अन्य कई आरोपितों को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि इस मुकदमे की तारीख पर हाजिर होने के बाद ही लालू पार्टी कार्यालय के आयोजन में शिरकत करेंगे।
गेट खुलने पर बदला दिखेगा राजद कार्यालय
राजद कार्यालय के गेट से पर्दा हटने के बाद अंदर का नजारा बदला हुआ दिखेगा। पार्टी कार्यालय में चुनाव चिह्न लालटेन की एक बड़ी प्रतिकृति स्थापित की गई है। मिली जानकारी के अनुसार इसे स्थापित करने का काम पूरा हो गया है। लालू यादव इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। बहुत संभव है कि पर्दा हटने के बाद कार्यालय में कुछ और भी बदलाव देखने को मिलें। तेजस्वी यादव कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं।
पार्टी दफ्तर के लिए और अधिक जगह चाहता है राजद
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के दफ्तर के लिए सरकार से और अधिक जगह उपलब्ध कराने के लिए अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद राजद को भाजपा और जदयू की अपेक्षा कम स्थान कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने न्यायालय के कोटे का एक भूखंड राजद कार्यालय के लिए उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने खारिज कर दिया था।







