कुशेश्वरस्थान में उत्पन्न जलजमाव का संकट अगले वर्ष तक दूर कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वस्त किया कि इस दिशा में काम हो रहा है। जलजमाव की समस्या जल्द दूर कर दी जायेगी। इसके लिए मैं जल्द ही दोबारा कुशेश्वरस्थान आऊंगा और यहां की जो बची हुई समस्याएं हैं‚ उन्हें दूर करूंगा।
मुख्यमंत्री ने ये बातें कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में खड़े़ एनड़ीए उम्मीदवार अमन भूषण हजारी के पक्ष में आयोजित जनसभा में कहीं। सीएम ने कहा कि क्षेत्र में कहीं–कहीं आठ महीने तक पानी लगा रहता है‚ जिससे खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सीएम ने एक ड़ाटा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान विकास के मामले में पीछे नहीं है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में ६७० में से ६५५ वार्ड़ों में नल–जल योजना का काम पूरा हो चुका है। क्षेत्र की ५० में से ४२ पंचायतों में प्लस टू विद्यालय का निर्माण किया जा चुका है। क्षेत्र के ६८२३६ परिवारों को बिजली उपलब्ध करायी गयी है। इस क्षेत्र के ३२३ किलोमीटर के क्षेत्र में ग्रामीण सड़क का निर्माण हुआ है। सड़क एवं पुल निर्माण के साथ–साथ इनकी पूरी देखरेख भी की जायेगी। कुशेश्वरस्थान होते हुए फूलतोड़ा तक २६४ करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट की सुविधा बहाल हो चुकी है और जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार ने राशि भी उपलब्ध करा दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरी जगह पर एम्स का निर्माण कराना चाहते थे लेकिन मैंने साफ कह दिया कि बिहार का पहला मेडि़कल अस्पताल पीएमसीएच पटना में है‚ जहां बिहार का पहला एम्स बना और दूसरा अस्पताल ड़ीएमसीएच दरभंगा है‚ इसलिए दूसरा एम्स भी दरभंगा में ही बनेगा। जमीन के लिए काम चल रहा है। जल्द ही दरभंगा में एम्स का निर्माण भी शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जब भी मौका मिला है‚ काम करते रहे हैं। कुछ लोगों को काम में नहीं‚ बल्कि कमाई में दिलचस्पी रही है। इससे पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कुशेश्वरस्थान में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की चर्चा की। मौके पर मंत्री विजय चौधरी‚ मंत्री जीवेश कुमार‚ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मो. अली अशरफ फातमी‚ नगर विधायक संजय सरावगी सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
चेन्नई के आसमान में राफेल और सुखोई ने दिखाई ताकत, वायुसेना के एयर शो में दिखा अद्भुत नजारा
अपनी 92वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय वायु सेना ने आज तमिलनाडु के चेन्नई मरीना एयरफील्ड में एक एयर एडवेंचर...