पीएम नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस से जारी सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत भाजपा नेता अर्चना राय भट्ट के द्वारा पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में संध्या 7 बजे 71 लोगो के द्वारा दीपों से दीपोत्सव मनाने के साथ 71 हनुमान चालीसा का पुस्तक वितरित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हनुमान चालीसा का पाठ और आरती कार्यक्रम में भाग लिए । इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगो के बीच बीच फल प्रसाद वितरण किया।
सेवा और समर्पण अभियान के अंतिम दिन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की : मंगल पांडेय
इस कार्यक्रम के अवसर पर बात करते हुए स्वास्थ मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वस्थ रहे दीर्घायु रहे इसी कामना से आज इस महावीर मंदिर में 71 लोगो के द्वारा 71 दीप जलाकर बजरंग बली को 71 लड्डूयों का भोग लगाकर प्रधानमंत्री के सुखद यशस्वी जीवन की कामना की गई ।
सेवा और समर्पण अभियान के अंतिम दिन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। pic.twitter.com/vYmWyuKATb
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) October 7, 2021
इस अवसर पर अर्चना राय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 वर्ष मुख्य मंत्री एवं 7 वर्ष से प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद पर विगत 20 वर्ष से हैं इसलिए भी आज का दिन महत्वपूर्ण है । प्रधानमंत्री आज भरत के ही नहीं बल्कि विश्व नेता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्ति नहीं एक विचार बन चुके हैं। इस कार्यक्रम में शामिल सभी महिला और पुरुषों ने प्रधानमंत्री को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायू जीवन की कामना की है।
इसके पूर्व आज बूथ संख्या 338 , 339 , 340 , 341, 342 पर भाजपा नेता अर्चना राय भट्ट के द्वारा प्रातः 10 बजे “सेवा ही संगठन” निमित हर बूथ पर प्रधानमंत्री के नाम का धन्यवाद पत्र एवं जन्मदिन की शुभकामना संदेश लिखकर पोस्ट की गई । कार्यक्रम का आयोजन भुतनाथ रोड में मीना सुपर मार्केट पटना में कई गई थी । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी बिहार एवं झारखंड नागेंद्र नाथ के द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में कुम्हरार के भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक के सफ़र में प्रधानमंत्री जी ने जनसेवा और गरीब कल्याण को शासन का मूल सिद्धांत बनाया !
सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत पटना के गांधी नगर मंडल के बूथ संख्या 338,339 से सेवा और समर्पण के लिये पोस्टकार्ड द्वारा शुभकामना संदेश भेजा : नागेंद्र नाथ
सेवा और समर्पण के तहत कुम्हरार विधानसभा के गांधी नगर मंडल के बूथ संख्या 338,339 से मा० प्रधानमंत्री जी को सेवा और समर्पण के लिये पोस्टकार्ड द्वारा शुभकामना संदेश भेजा!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बिहार एवम झारखंड के क्षेत्रीय प्रभारी मान्यवर नागेंद्र जी उपस्थित रहे : अरुण सिन्हा
इस कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से हम सभी ने शुभेक्षा दी गई तथा उनके दीर्घायु होंने की कामना की गई ।