फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर डाउन हैं. इन तीनों सर्विसेज के अलावा फेसबुक की दूसरी सर्विसेज भी ठप हैं. कंपनी इसे ठीक कर रही है, लेकिन समस्या क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया है.
फेसबुक और दूसरी कंपनियों की वेबसाइट ठप पड़ने को लेकर अलग अलग साइबर एक्सपर्ट्स का राय अलग है. कुछ का मानना है कि इसमें साइबर अटैक की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन कुछ एक्स्पर्ट्स का माना है कि ये साइबर अटैक हो सकता है. हालांकि अभी जब तक कंपनी इसे लेकर कुछ क्लियर नहीं करती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
पिछले आधे घंटे से फेसबुक की सर्विसेज के अलावा अमेरिकी टेलीकॉम कंनियां जैसे Verizon, At&t और T Mobile की सर्विस भी ठप पड़ गई है.
DDoS अटैक होने के बाद आम तौर पर वेबसाइट्स जल्दी ठीक हो जाती हैं. लेकिन यहां 1.5 घंटे से ज्यादा हो चुका है और अब तक फेसबुक की कोई भी सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है. एक घंटे से कंपनी की तरफ से भी कोई अपडेट नहीं आया है.
क्या होता है DDOS अटैक? DDoS को डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस भी कहा जाता है.
साधारण शब्दों में कहें तो DDoS अटैक के तहत किसी वेबसाइट को टार्गेट करके उसे लगातार ओपन किया जाता है. ऐसे में उस वेबसाइट की कैपेसिटी से भी ज्यादा रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं. उदाहरण के तौर पर किसी वेबसाइट में रिक्वेस्ट प्रोसेस करने की लिमिट 1 लाख है, लेकिन इस अटैक के जरिए हैकर्स उससे कहीं ज्यादा रिक्वेस्ट सेंड करके टारगेट करते हैं.
फेसबुक, वॉट्सऐप, मैसेंज और इंस्टा की तरफ से एक ही बात कही गई है..
चूंकि ये सभी एक ही कंपनी के अंदर आते हैं, इसलिए सभी का बयान भी बस ये है कि काम चल रहा है इसे जल्द ठीक किया जाएगा. इससे कम से कम ये अंदाजा लोगों को लग रहा है कि अगर आप एक ही कंपनी की कई सर्विस यूज करेंगे तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचेगा. जो लोग अपने कम्यूनिकेशन को लेकर फेसबुक की ही सभी सर्विस पर निर्भर हैं उन्हें अभी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा होगा.
साइबर अटैक, अपडेट इश्यू या डीएनएस इश्यू?
ट्विटर पर लोगों की अलग अलग राय है. कुछ लोग का कहना है कि ये साइबर अटैक है, कुछ कह रहे हैं डीएनएस इश्यू है तो कुछ का कहना है कि कंपनी अपने सर्वर को अपग्रेड कर रही है. हालांकि अभी तक इन तीनों में से डीएनएस इश्यू होने की ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि सिर्फ फेसबुक ही नहीं और दूसरी वेबसाइट्स भी डाउन हैं. रही बात अपडेट की, तो सर्वर अपडेट या अपग्रेड प्रोसेस में इस तरह सर्विस ठप नहीं होती हैं.
सर्विस डाउन होने के बाद ट्विटर पर #whatsappdown टॉप ट्रेंड करने लगा। फोटो-मैसेजिंग ऐप इस्टाग्राम पर यूजर्स कोई नया पोस्ट नहीं देख पा रहे है। Instagram खोलने पर ”इस साइट तक नहीं पहुंचा जा सकता” यह लिखा आ रहा है। इससे पहले इसी साल 19 मार्च को भी व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सर्विस करीब 40 मिनट के लिए डाउन हुई थी।