बिहार की राजधानी पटना (Patna) के बीरचंद पटेल पथ स्थित जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में दो दिवसीय प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) द्वारा प्रमंडलवार विधायकों और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों से सिलसिलेवार फीडबैक लिया गया. शनिवार को पहले दिन की बैठक के बाद ललन सिंह ने बताया कि सभी लोगों से फीडबैक लिया गया है. फीडबैक के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. जनता दल युनाइटेड (JDU) को गांवों से लेकर शहरों तक में मजबूत करना है.
पहले दिन की समीक्षा बैठक में जेडीयू के चार प्रमंडलों- तिरहुत, दरभंगा, सारण और पटना के विधायक और पूर्व प्रत्याशी शामिल हुए. पार्टी के प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में संगठन के संगठनात्मक ढ़ांचा को किस प्रकार धारदार बनाया जाए और चुनौतियों को अवसर में बदला जाए, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुये ललन सिंह ने कहा कि सभी स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी के हित में काम करें. उन्होंने कहा कि जिले में प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मूल पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को वितस्तारित एवं मजबूत बनाने के लिए कार्य करें, तभी पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी.
वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं को यह कभी नहीं समझना चाहिए कि चुनाव संपन्न होने के बाद हमारी सरकारी बन गई, तो हमारा काम खत्म हो गया. हमें हर दिन चुनाव की तैयारी करनी है, ताकि पार्टी को 2024-25 में कामयाबी मिलेगी.