राज्यपाल–सह–कुलाधिपति फागू चौहान ने कुलपतियों की बैठक में उनसे विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को शामिल करने के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया तथा इन्हें पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु निर्धारित प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के जनमानस एवं राजनीतिक परिवेश पर इन दोनों महापुरुषों का गहरा प्रभाव है। यहां के असंख्य लोगों एवं अनेक राजनेताओं ने जेपी आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था। अतः बिहार के विश्वविद्यालयों में लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ राम मनोहर लोहिया की विचारधारा संबंधी पढाई अवश्य होनी चाहिए। बैठक में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य सरकार का दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि बिहार की जनभावना का सम्मान करते हुए जेपी और लोहिया के विचारों को विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित इस बैठक में अपर शिक्षा मुख्य सचिव संजय कुमार एवं सचिव असंगबा चुबा आओ‚ राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू‚ विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति‚ राज्यपाल सचिवालय के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
नीतीश-BJP सरकार में पलायन के आंकड़े भयावह
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार से हर साल पांच करोड़ लोग कामकाज के सिलसिले में...