बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व आरजेडी विधायक देवदत्त राय की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने रेवतीथ हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है.
मंजीत सिंह पर साधा निशाना
तेजस्वी ने कहा, ” विधानसभा चुनाव में बेईमानी करके एनडीए की सरकार बनाई गई है, जिसका न्याय ऊपर वाला करेगा.” अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे नेता हैं जो की सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं. एक बैकुंठपुर के नेता ने उनके पास आकर फोटो खिंचवाया और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार को ब्लैकमेल करने लगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ” नीतीश कुमार डरपोक नहीं, महा डरपोक नेता हैं. इसलिए उस नेता को वापस जेडीयू में शामिल करा लिया.” बता दें कि तेजस्वी यादव का इशारा पूर्व विधायक और जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह की तरफ था. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू सरकार गरीबों की सरकार थी. उनकी सरकार में कोई भी आदमी सीएम आवास में चला आता था. लेकिन नीतीश कुमार ने सीएम हाउस की गेट को ज्यादा ऊंचा करवा दिया है. उन्हें डर है कि कहीं लोग उनके सीएम आवास में ना घुस जाएं.”
ए टू जेड समीकरण वाली पार्टी
नेता प्रतिपक्ष ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अब उनकी पार्टी एम-वाई नहीं बल्कि ए टू जेड समीकरण वाली पार्टी है. इस मौके पर बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव, पूर्व विधायक रियाजुल हक राजू, राजद जिला अध्यक्ष व विधायक राजेश सिंह, राजद नेत्री सुनीता यादव, पूर्व विधायक किरण राय सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे.