उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बृहस्पतिवार को बिहार की महिला उद्यमियों के संगठन के तीसरे स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और पूरे राज्य से आइ महिला उद्यमियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तीज के मौके पर बिहार की महिला उद्यमियों का ये संगम अनूठा है। जिन्हें बिहार में उद्योग नहीं दिखता‚ जो बिहार को कमतर आंकते हैं‚ उनके लिए महिला उद्यमियों का ये कार्यक्रम बहुत बडा संदेश है। बिहार की महिलाएं घर–परिवार–परंपराओं को निभाते हुए आज उद्यमी बनकर रोजगार सृजन का काम रही हैं‚ मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि बिहार की महिलाएं पूरे देश के लिए मिसाल हैं। मंत्री ने कहा कि बिहार की महिला उद्यमियों के लिए जितनी भी मदद की जरुरत होगी‚ वो खुद और उनका विभाग पूरी तरह तत्पर रहेगा। उन्होंने महिला उद्यमियों को भरोसा दिया आजादी के ७५ वर्ष के मौके पर होने वाली ७५ प्रदशर्नियों में बिहार की महिला उद्यमियों के उत्पादों को भी प्राथमिकता दी जाएगी और पूरा मौका मिलेगा कि वो अपने हुनर और कारोबार को पूरी दुनिया को दिखा सकें। इस मौके पर महिला उद्यमियों ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार में साबित कर दिया है कि वो उद्योग भी खडा कर सकती हैं‚ रोजगार सृजन भी कर सकती हैं।
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) का एक प्रतिनधिमंडल उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मिला और उनसे बिहार में उद्योग की संभावनाओं पर विमर्श करने के साथ आगामी ४ अक्टूबर को होने वाले ईस्ट इंडिया सम्मिट के बारे में बात की। मंत्री ने सम्मिट में शरीक होने पर अपनी सहमति दे दी है। सीआईई ईस्टर्न रीजन द्वारा आयोजित होने वाले ईस्ट इंडिया सम्मिट में अमेरिका‚ इंग्लैंड‚ ऑस्ट्रेलिया‚ फ्रांस‚ दक्षिण कोरिया‚ नेपाल और बांग्लादेश समेत कई देश के प्रतिनिधि भाग लेंगे और इसका मुख्य उद्ेश्य बिहार समेत पूर्वी भारत में आधारभूत संचरना का विकास और निवेश को बढावा देना है। सीआईआई प्रतिनिधिमंडल में ईस्टर्न रीजन के रीजनल डायरेक्टर सैकत राय चौधरी‚ सीआईआई बिहार के चैयरमैन नरेंद्र कुमार‚ सीआईआई बिहार के वाइस चैयरमैन सचिन चंद्रा और अन्य थे। उद्योग मंत्री से मुलाकात के दौरान सीआईआई प्रतिनिधिमंडल ने कोविड राहत सामग्री भी सुपुर्द की। राहत सामग्री में २५ ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर और २५ टाइप डी अक्सीजन सिलिंडर था।