राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी है। वरिष्ठ आईएएस पदाधिकारी अमृत लाल मीणा के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से खाली हुए पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर प्रत्यय अमृत की तैनाती की गई है। प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर भी बने रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक वर्ष १९९१ बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे पहले से आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे‚ लेकिन उन्हें अब इस दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। अब २००२ बैच के आईएएस अधिकारी परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं‚ ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को कृषि निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास जल–जीवन–हरियाली मिशन एवं जीविका के कार्यपालक पदाधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार है।
राज्य सरकार ने होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को बड़े़ पैमाने पर पुलिस प्रशासन में फेरबदल की है। बिहार पुलिस मुख्यालय के जहां पांच सीनियर आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंपी गई है‚ वहीं एएसपी और ड़ीएसपी स्तर के १८८ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है॥। गृह विभाग से जारी अधिसूचना के मुताबिक सीआईड़ी के एड़ीजी विनय कुमार को एड़ीजी लॉ एंड ऑर्डर का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही इनके पास एड़ीजी प्रोविजनिंग की जिम्मेवारी भी रहेगी। वहीं वर्ष २०१८ बैच के अमित रंजन को पटना टाउन का एएसपी बनाया गया है। अधिसूचना के मुताबिक‚ ड़ीजी (ट्रेनिंग) आलोक राज को बीएमपी के ड़ीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं एड़ीजी स्पेशल ब्रांच की जिम्मेवारी संभाल रहे जितेंद्र सिंह गंगवार को अब एड़ीजी मुख्यालय बनाया गया है‚ जबकि एड़ीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार को अब सीआईड़ी के एड़ीजी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। ये बिहार पुलिस के भवन निर्माण विभाग के चेयरमैन सह एमड़ी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। बिहार आर्थिक अपराध शाखा के एड़ीजी नैयर हसनैन खान को स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एड़ीजी का अतिरिक्त प्रभार मिला है‚ जबकि स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एड़ीजी सुनील कुमार को स्पेशल ब्रांच की नई जिम्मेवारी सौंपी गई है। इससे इतर‚ गृह विभाग ने एएसपी और ड़ीएसपी स्तर के जिन १८८ पुलिस अधिकारियों को बदला है‚ उनमें २०१८–१९ बैच के १६ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। अकेले पटना जिले में पांच नए आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। वर्ष २०१८ बैच के अमित रंजन को पटना टाउन का एएसपी बनाया गया है। ड़ीएसपी टाउन की जिम्मेवारी संभाल रहे सुरेश कुमार को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। २०१८ बैच के ही सैयद इमरान मसूद को दानापुर का नया एसड़ीपीओ बनाया गया है। २०१८ बैच के ही वैभव शर्मा को मसौढी‚ इसी बैच के अरविंद प्रताप सिंह को बाढ और २०१९ बैच के अवधेश दीक्षित को पालीगंज का नया एसड़ीपीओ बनाया गया है। वहीं पटना सचिवालय ड़ीएसपी राजेश प्रभाकर को एसटीएफ में भेजा गया है।