उद्योग विभाग की स्टार्ट–अप योजना में कई सारे उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए सरकार द्वारा मदद दी गई है । भाजपा के सहयोग कार्यक्रम में शुक्रवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में बिहार के लोग यहां उपलब्ध संसाधनों से ऐसे उद्योगों को बढाएं। विभाग इस दिशा में निरंतर काम कर रहा है । उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारे यहां मक्का का उत्पादन बहुत ज्यादा होता है। पहले हमारा मक्का बाहर जाता था. लेकिन अब हम बिहार में मक्का से इथनॉल उत्पादन करेंगे एवं युवक–युवतियों के लिए रोजगार का नया अवसर पैदा करवायेंगे । बिहार में केले के रेशे से कई तरह के घरेलू उत्पाद बन रहे हैं एवं अन्य उत्पादों के लिए कई तरह के रिसर्च चल रहे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा संघ को तालिबान से जोडे जाने पर पत्रकारों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ऐसी संस्कृति है‚ जिसकी तुलना किसी से की जा सकती है। तालिबानी संस्कृति की तुलना भारत से नहीं की जा सकती है। हमारे यहां सर्वधर्म समभाव है‚ हमारे यहां एकात्म मानववाद है‚ हमारे यहां समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों की चिंता करने की रीत है एवं हमलोग ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को मानने वाले लोग हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश को नानाजी देशमुख‚ अटल बिहारी वाजपेयी जैसे कई भारत रत्न दिये हैं एवं देश को दो–दो प्रधानमंत्री दिये हैं। संघ एक विचार है‚ हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी संघ के स्वयंसेवक हैं । संघ के प्रति जिस तरह की भाषा का प्रयोग कांग्रेस और राजद के लोगों ने किया है‚ उससे आमजन में बहुत नाराजगी है। कांग्रेस की दुर्दशा में दिग्विजय सिंह जैसे अमर्यादित लोगों का बहुत बडा हाथ है।
कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों की जरूरत के हिसाब से हमारे पास पर्याप्त खाद है । कृषि विभाग के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि २६६ रुपये प्रति ४५ किलो यूरिया के बोरा में एक रुपया अधिक कोई नहीं ले सकता है। पूर्व में तूफान एवं वर्षा से हुए नुकसान के बाद लगभग १०० करोड रुपए हम किसानों को देने जा रहे हैं एवं अभी के बाढ से प्रदेश में हुए नुकसान का भी आकलन हो रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग से बातचीत हो रही है और यथाशीघ्र किसानों को उनकी मुआवजा राशि मिल जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार पर सदैव विशेष ध्यान रहता है एवं बिहार को लेकर वे बेहद संवेदनशील हैं । केन्द्र सरकार लगातार राज्य सरकार को मदद कर रही है । खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि हमारे विभाग में हो रही गडबडियों को उजागर करने में मीडिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। विभाग लगातार बैठक करके सभी दोषियों पर कार्रवाई कर रही है एवं उन पर आर्थिक अपराध के तहत उनकी सम्पत्तियों की भी जांच करवा रही है। विभाग ने ३५००‚ ३९०० एवं अधिकतम ४१०० रुपए बालू की दर तय की है एवं ट्रांसपोर्ट दर अलग से होगा । इस दर से अधिक की बिक्री की सूचना यदि विभाग को प्राप्त होती है तो विभाग उस पर त्वरित कार्रवाई करेगा। मानसून को ध्यान में रखते हुए एनजीटी द्वारा जुलाई‚ अगस्त‚ सितम्बर महीने में खनन पर रोक लगी रहता है। बिहार को सरकारी या गैर सरकारी कार्यों को निर्वाधित चलाने के लिए १५ लाख करोड सीएफटी बालू की जरूरत होती है। विभाग ने आवष्यकता से अधिक ६५ लाख करोड सीएफटी बालू संरक्षित करके रखा है तथा केसीसी लाईसेंस के माध्यम से उचित मूल्य पर आमजन को बालू उपलब्ध कराया जा रहा है । हमारी सरकार सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है । आज सहयोग कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री प्रवीण दास तांती ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में जीएसटी समाप्त करने हेतु‚ बिहारीगंज के जगत शरण सिंह ने उद्योग से संबंधित‚ बाढ के लाल बाबू कुमार ने वाणिज्य प्रबंधक दानापुर के संबंध में‚ वैशाली के प्रभात कुमार ने दाखिल खारिज के संबंध में‚ धनरूआ के प्रेम कुमार ने बामेती में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु‚ अररिया के अनुरंजन कुमार ने ईंट–भट्टा लाइसेंस हेतु‚ दानापुर के रेणु दयाल ने केला रेसा परियोजना को प्रोत्साहित करने के संबंध में‚ बेलागंज के तुलसी सिंह निजी नलकूप अनुदान के भुगतान हेतु‚ गोपालगंज के संजय कुमार सिंह ने भारत शुगर मिल में स्थानीय लोगों के समायोजन हेतु आवेदन दिया । उपस्थित मंत्रीगण ने संबंधित अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।