मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार दोपहर को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और देर शाम 4 विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति कर दी गई। वहीं, 4 विश्वविद्यालयों में प्रति कुलपति की भी नियुक्ति की गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर कुलपतियों की नियुक्ति पर चर्चा की थी। उसके बाद राजभवन से सूची जारी कर दी गई।
राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 और नालंदा खुला विश्वविद्यालय अधिनियम 1995 की धाराओं में निहित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुलपति और प्रति कुलपति पद के लिए नियुक्तियां की हैं। मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर की नए कुलपति प्रोफेसर श्याम राय होंगी। नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति पद पर प्रोफेसर कृष्णचंद्र सिन्हा को नियुक्त किया गया है।
मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद कुद्दुस होंगे। वहीं, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति पद पर प्रोफेसर राजनाथ यादव को नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर राजनाथ यादव वर्तमान में इसी विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति हैं।
वहीं, राजभवन की तरफ से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रतिकुलपति के पद के लिए प्रोफेसर राजीव कुमार मल्लिक को नियुक्त किया गया है। मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. जवाहरलाल होंगे। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के प्रतिकुलपति के पद पर प्रोफेसर CS चौधरी की नियुक्ति की गई है। वहीं, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रति कुलपति के पद पर प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर सिंह की नियुक्ति की गई है। सभी नवनियुक्त कुलपतियों और प्रति कुलपतियों का कार्यकाल इनके प्रभार ग्रहण की तिथि से प्रारंभ होकर 3 वर्षों का होगा।