राज्यपाल–सह–कुलाधिपति फागू चौहान ने बीएड प्रवेश परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त ढंग से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है। विधि–व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाये। उन्होंने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को जिलाधिकारियों की बैठक आयोजित कर परीक्षा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड–१९ से जुडे प्रोटोकॉल का पालन करने को भी कहा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर शनिवार को आयोजित समीक्षा संबंधी बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए नकलरहित परीक्षा आयोजित कराना संंबंधित विश्वविद्यालय के अधिकारियों‚ प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं परीक्षा कार्य से जुडे सभी कर्मियों का दायित्व है।
बैठक की शुरुआत करते हुए राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने कहा कि १३ अगस्त को ११ बजे से एक बजे तक होनेवाली बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन हेतु ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। राज्य के ११ शहरों में कुल २७६ केन्द्रों पर आयोजित की जानेवाली इस परीक्षा में लडकों के लिए ११७ एवं लडकियों के लिए १५९ परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। आरा में २१‚ भागलपुर में २४‚ छपरा में ०९‚ दरभंगा में २९‚ गया में १८‚ हाजीपुर में ११‚ मधेपुरा में २१‚ मुंगेर में १३‚ मुजफ्फरपुर में ३२‚ पटना में ७० एवं पूर्णिया में २८ परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस परीक्षा में कुल १‚३६‚७७२ परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शनिवार को राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू‚ राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त‚ परीक्षा के नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय‚ दरभंगा के कुलपति प्रो.एसपी सिंह एवं बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता सहित राज्यपाल सचिवालय के सभी संबंधित वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे॥।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







