पूर्व–मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में महाप्रबंधक श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री को बिहार राज्य में यात्री सुविधा और रेल विकास से जुड़़ी पूर्व –मध्य रेल की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने रेलवे के क्रियाकलापों‚ यात्री सुविधा में और सुधार के उपाय तथा रेल विकास आदि के संबंध में मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया॥।







