आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का पांचवा दिन है. सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. पेगासस जासूसी मामला, कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहे हैं. जिसकी वह से सदन की कार्यवाही बाधित होती है.बता दें कि गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही चार बार के स्थगन के बाद शाम करीब पांच बजकर पांच मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे, फिर दोपहर दो बजे तक टालनी पड़ी थी. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे शुरू हुई तो विपक्षी के हंगामे के बीच प्रश्नकाल हुआ.
0:33 (IST)
छह अगस्त (भाषा) लोकसभा में शुक्रवार को पेगासस जासूसी मामले सहित कई अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई ।
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 76 वर्ष पहले जापान के शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराये जाने की घटना का उल्लेख किया।
बिरला ने कहा कि इस घटना में दोनों शहरों में हजारों लोगों की मृत्यु हो गई और सैकड़ों लोग पंगुता के शिकार हुए । इसके कारण हुए परमाणु विकिरण के दुष्प्रभाव से आज भी लोग प्रभावित हैं ।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा ‘‘ आइये, हम नरसंहार के हथियारों को नष्ट करने और विश्व में शांति एवं भाइचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लें । ’’
इसके बाद अध्यक्ष ने सदन को तोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि कुमार दहिया द्वारा पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने की जानकारी दी । उन्होंने अपनी और सदन की ओर से पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी ।
इसके बाद बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने को कहा । तभी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए । कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर विरोध जताया । हंगामे के बीच ही केंद्रीय मंत्रियों भारती प्रवीण पवार, भूपेन्द्र यादव, स्मृति ईरानी ने संबंधित मंत्रालयों से जुड़े पूरक प्रश्नों के उत्तर दिये ।
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और कार्यवाही में हिस्सा लेने की अपील की । उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही चल रही है, लोग चाहते हैं कि कार्यवाही चले । बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘ आप अपने स्थानों पर जाए और कार्यवाही में हिस्सा लें।’’
सदन में व्यवस्था बनते न देख लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी ।