आज टोक्यो ओलंपिक में दूसरा दिन है। सुबह 5 बजे शूटिंग के जरिए भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना दूसरा दिन शुरु किया। शूटिंग में भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया। इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं। वहीं, भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव ने चीनी ताइपै की लिन चिया एन और तांग चिन चुन की जोड़ी को 5-3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक की मिश्रित युगल टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
टोक्यो ओलंपिक के में भारत मेडल लिस्ट में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है. मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है. टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी
मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
मीराबाई चानू ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू में मीराबाई चानू ने 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाया और वह भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाब हुई. ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो रवाना होने से पहले ही मीराबाई चानू ने भारत के लिए मेडल जीतने का दावा किया था. मीराबाई चानू ने देश की झोली में पहला मेडल डाल दिया है. मीराबाई चानू के कोच ने भी दावा किया था कि सिल्वर मेडल पक्का है. क्लीन एंड जर्क के आखिरी प्रयास में 117 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई और उन्होंने देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला.
Tokyo Olympics 2020 Live
12: 50 AM (बैडमिंटन) पुरुष डबल्स कैटेगिरी में सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने जीत के साथ किया आगाज। चीनी ताइपे की ली यंग और वैंग ची की जोडी को 21-16, 16-21,27-25 से दी मात।
12: 26 AM शूटर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सातवें स्थान पर रहे और वह 107 के स्कोर के साथ मेडल की रेस से बाहर हो गए।
12: 20 AM मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है।
12: 20 AM 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भारत के सौरभ चौधरी मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं। सौरभ फाइनल में 7वें स्थान पर रहे।
11: 52 AM टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाल दिया है। चानू ने 49 किलो ग्राम वर्ग में 202 के कुल वजन के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ चानू ओलंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी वेटलिफ्टर बन गई। उनसे पहले 2000 में सिडनी में आयोजित कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया था।
11: 38 AM चानू क्लीन एंड जर्क में अपनी पहली कोशिश में 110 किग्रा का वजन उठाने में सफल रही और फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रही हैं।
11: 28 AM बैडमिंटन में भारत का हार के साथ आगाज हुआ है। बी साईं प्रणीत को अपने पहले मैच में इजराइल के मिशा जिल्बरमैन के हाथों 21-17, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा है।
11: 20 AM तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी कोरिया के हाथों हारकर बाहर हो गई है।
11: 00 AM (वेटलिफ्टिंग) मीराबाई चानू 49 किग्रा भार वर्ग में पदक के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। चानू ने स्नैच में 84 किलो ग्राम का भार उठाया जबकि दूसरे प्रयास में 87 किलो उठाया। हालांकि तीसरे प्रयास में वह 89 किलो नहीं उठा सकी।
10: 55 AM बैडमिंटन में भारत का निराशाजनक आगाज. बी साईं प्रणीत पुरुष एकल के पहले राउंड में जिल्बरमैन हाथों पहला गेम 17-21 से हार गए हैं।
10: 50 AM अभिषेक वर्मा आखिरी सीरीज में दवाब नहीं झेल सके और सीधा टॉप-10 से 17वें नंबर पर खिसक गए। इससे उनके फाइनल में पहुचंने का सपना भी टूट गया।
10: 42 AM मेरठ के रहने वाले युवा शूटर सौरभ ने पहली सीरीज में 95, दूसरी सीरीज में 98, तीसरी में 98, चौथी में 100, पांचवीं में 98 और छठी सीरीज में 97 अंक हासिल अर्जित किए। सौरभ अब दोपहर 12 बजे होने वाले फाइनल राउंड में मेडल पर निशाना लगाएंगे।
10: 35 AM वेटलिफ्टिंग के महिलाओं के 49 किग्रा भार वर्ग में भारत की मीराबाई चानू चुनौती पेश कर रही हैं।
10: 30 AM सौरभ चौधरी ने 586 अंकों के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में सौरभ को मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
10: 20 AM सौरभ चौधरी के सभी निशाने 10 या 9 नंबर पर लग रहे हैं और 5 सीरीज खत्म होने के बाद वह 489 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, अभिषेक भी धीरे-धीरे लय पकड़ रहे हैं।
10: 12 AM शूटिंग में सौरभ चौधरी कमाल कर रहे हैं। चौथी सीरीज में उन्होंने 100 में से पूरे 100 अंक बटोर लिए हैं और नंबर 2 पर चल रहे हैं।
10: 00 AM तीसरी सीरीज में भी सौरभ ने सटीक निशाने लगाते हुए 98 अंक बटोर लिए हैं और टॉप-5 में बने हुए हैं। वहीं, अभिषेक ने पहली सीरीज में 94 अंक लेने के बाद दूसरी सीरीज में 96 अंक जुटा लिए हैं।
9 : 51 AM शूटर सौरभ चौधरी ने अपने पहले 10 शॉट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 में से 95 अंक हासिल किए। वहीं, अगले 10 शॉट्स में वह अपनी लय को बरकरार रखते हुए 100 में से 98 अंक हासिल किए।
9 : 45 AM : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड के मैच में उज़्बेकिस्तान के डेनिस को पहले सेट में 6-4 से मात दे दी है।
9: 40 AM : 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट शुरु हो चुका है जिसमें शूटर भारत के सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा चुनौती पेश कर रहे हैं। दोनों ही निशानेबाजों से काफी उम्मीदें हैं।
9: 20 AM : टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। चीनी ताइपे ने भारतीय जोड़ी को ओपनिंग राउंड में 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से हराया।
9: 05 AM : चीनी ताइपे ने दूसरे गेम में भी मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल की जोड़ी को 11-6 से हरा दिया है। इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी एकतरफा हार की ओर बढ़ रही है।
8: 55 AM : चीनी ताइपे की जोड़ी ने अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम 11-8 से अपने नाम कर लिया।
8: 50 AM : भारत की एकमात्र जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी को RO-32 में हंगरी की इवा सेरनोविस्की के हाथों हार झेलनी पड़ी है।
8:45 AM : टेबल टेनिस के मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा का यूं जू लिन और चिंग चेंग (चीनी ताइपे) से सामना हो रहा है।
8:26 AM : चौथा क्वार्टर गोलरहित रहा और इसी के साथ भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मैच 3-2 से अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी। अब भारत का दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा जो कल खेला जाएगा।
8:05 AM : रोइंग में भारत के अरविंद सिंह और अर्जुन जाट लाल मेन्स डब्ल्स स्कल्स लाइटवेट के हीट में 5वें स्थान पर रहे।
8:00 AM : चीन टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाला पहला देश बन गया है। चीन की निशानेबाज यांग कियान ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल इवेंट में 251.8 के स्कोर के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
7: 47 AM : न्यूजीलैंड ने पलटवार करते हुए तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले दूसरा गोल दाग दिया है। ये इस मैच का पहला फील्ड गोल है। भारतीय टीम अब सिर्फ 1 गोल से आगे है। तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक स्कोर 3-2 है।
7:33 AM : तीसरा क्वार्टर शुरु होते ही भारत ने अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है। पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुए हरमनप्रीत ने भारत को 3-1 से आगे कर दिया है।
7:30 AM : महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के अंतिम-32 मुकाबले में सुशीला देवी लिकमबम का हंगरी की इवा सेरनोविस्की से मुकाबला होने जा रहा है।
7.15 AM : भारतीय टीम को पेनल्टी कार्नर मिला और हरमनप्रीत सिंह ने इस कार्नर को गोल में बदलने में कोई चूक नहीं की। इस तरह भारत ने 2-1 से न्यूजीलैंड पर बढ़त बना ली है। इसी के साथ दूसरा क्वार्टर भी खत्म हो गया है।
7.05 AM : दूसरा क्वार्टर शुरु होते ही न्यूजीलैंड भारत पर लगातार हमला कर रही है लेकिन बढ़त हासिल नहीं कर सकी है। इस बीच भारतीय टीम कुछ अच्छे मौके बना रही है।
6.54 AM : पहला क्वार्टर रोमांचक रहा और दोनों ही टीमें 1-1 गोल करने में कामयाब रही। दूसरे क्वार्टर में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पलटवार करती है।
6.44 AM : भारत ने दूसरा पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया है और इस तरह भारत के पास बराबरी करने का मौका है। पेनल्टी कार्नर के बाद मिले पेनल्टी स्ट्रोक में रूपिंदर सिंह ने कोई गलती नहीं की और भारत को 1-1 से बराबर कर दिया।
6.37 AM : न्यूजीलैंड ने भारतीय गोल पर हमला किया और पेनल्टी कार्नर हासिल करते हुए गोल हासिल कर लिया। इस भारतीय टीम मैच में 0-1 से पिछड़ गई है।
6.32 AM : भारत ने शुरुआत में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सकी। शुरुआत से ही भारत मैच में हावी दिख रही है।
6.30 AM : टोक्यो ओलंपिक में दूसरे दिन भारतीय हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज कर रही है। इस बार भारतीय पुरुष हॉकी टीम से मेडल की काफी उम्मीदें हैं।
6.15 AM : दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे को 5-3 से मात देते हुए अगले राउंड में जगह बनाई।
6.10 AM : भारत के लिए दूसरे दिन की सुबह निराशाजनक रही है। निशानेबाज इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वॉलिफिकेशन मुकाबले से बाहर हो गई है। इलावेनिल 626.5 अंकों के साथ 16वें नंबर पर रहीं जबकि अपूर्वी 30वें स्थान पर रहीं।
6.00 AM : निशानेबाजी के बीच तीरंदाजी का मुकाबला भी शुरु हो चुका है। मिक्स्ड टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव का चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) की जोड़ी से मुकाबला हो रहा है।
5.55 AM : इलावेनिल चौथी सीरीज में महज 104.2 का स्कोर हासिल कर सकी और 13वें स्थान पर फिसल गई। भारतीय निशानेबाजों के लिए टॉप-8 में पहुंचने की राह कठिन नजर आ रही है।
5.50 AM : इलावेनिल का तीसरी सीरीज में स्कोर 106.0 रहा और वह 11वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। अगली सीरीज में उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा।
5.45 AM : दूसरी सीरीज के बाद इलावेनिल का स्कोर 208.3 रहा और वह फिलहाल 24वें स्थान पर हैं। वहीं, कुल स्कोर 207 के साथ अपूर्वी 30वें स्थान पर हैं।
5.35 AM : पहली सीरीज में अपूर्वी का स्कोर 104.5 रहा है और फिलहाल 20वें स्थान पर बनी हुई है।
5.30 AM : टोक्यो ओलिंपक के दूसरे दिन महिला वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल का क्वालिफिकेशन राउंड हो रहा है जिसमें भारत की ओर से निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और वर्ल्ड नंबर 1 इलावेनिल वालारिवन शिरकत कर रही हैं।
पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोविड-19 महामारी के भय को पीछे छोड़ते हुए 32वें ओलंपिक खेलों की एक साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार को यहां रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो चुका है जिसमें जापानी संस्कृति और प्रौद्योगिकी की झलक देखने को मिली। जापान के सम्राट नारूहितो ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक, आयोजन समिति की प्रमुख सीको हाशिमोतो, कई अन्य हस्तियों तथा 205 देशों के खिलाड़ियों की मौजूदगी में खेलों के शुरुआत की घोषणा की। इससे एक महीने पहले ही उन्होंने ओलंपिक के दौरान कोरोना वायरस फैलने को लेकर चिंता जतायी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आधुनिक युग के 32वें ओलंपिक खेलों का जश्न मनाते हुए तोक्यो खेलों की शुरुआत की घोषणा करता हूं। ’’