कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए बिहार में अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है. बीमार पड़े लोगों को एंबुलेंस जैसी सुविधाओं की दिक्कत ना हो इसके लिए बिहार के 534 प्रखंडों में 1,068 नई एंबुलेंस भेजी जा रही है. मंगलावर को ये नई एंबुलेंस पटना के गर्दनीबाग हाई स्कूल में पहुंचीं.
दरअसल, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत इस बार 50 फीसद अनुदान पर सिर्फ एंबुलेंस खरीदने का प्रावधान सरकार ने कर दिया था. इससे पहले प्रत्येक प्रखंड से दो बेरोजगार युवकों को सवारी गाड़ी खरीदने के लिए ये योजना थी जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी सरकार देती थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए सरकार ने इस बार इस योजना में सिर्फ एंबुलेंस खरीदने के लिए इच्छुक लोगों को आवेदन करने के लिए कहा था. 4,500 आवेदन आए इनमें से 1,068 को स्वीकृति मिली. सभी एंबुलेंस अगले कुछ दिनों में सभी प्रखंड में भेज दी जाएंगी.
एंबुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर आ चुकी है समस्या
बता दें कि तीसरी लहर को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बच्चों को लेकर हो रही है. इसको देखते हुए सरकार तैयारी में लगी है ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो. दूसरी लहर में बिहार में कई जगहों से एबुंलेंस की समस्या को लेकर भी मामला सामने आया था. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की भी दिक्कत होने लगी थी. आनन-फानन में बिहार में कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट तक लगाने पड़ गए. इसलिए तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही हर तरह की तैयारी की जा रही है.