बिहार फाउन्डे़शन के वर्चुअल मीट में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किये गए कार्य बेहद प्रशंसनीय हैं। जब कोरोना की पहली और दूसरी लहर आयी थी तब पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था इस महामारी से निपटने के लिए तैयार नहीं थी परन्तु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए सराहनीय कार्य के फलस्वरूप बिहार आज कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में सक्षम है। बिहार फाउंडेशन तथा उद्योग विभाग के समस्त अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित राहत सामग्रियों को प्रवासी बिहारियों से संपर्क कर बिहार तक उपलब्ध कराने में किये गए कार्य सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कहा कि दानकत्र्ताओं की राहत सामग्रियों को स्वास्थ्य विभाग के गोडाउन में तत्काल पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दो ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त राज्य की स्वास्थ्य सेवा में आधारभूत संरचनाओं को भी सुदृढ किये जाने के लिए राज्य में १६०० अस्पतालों के निर्माण की योजना है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी स्किल्ड मैनपावर की दिशा में भी काम किया जा रहा है। उन्होंने यह कहा कि दान स्वरूप प्राप्त सभी राहत सामग्रियों की मैपिंग की जा रही है तथा शीघ्र ही इसकी जानकारी दानकर्ताओं तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। मौके पर उपस्थित उद्योग विभाग के अपर मुख्यसचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि महामारी के दौरान प्रवासी बिहारियों ने बिहार फाउंडेशन के माध्यम से राहत सामग्री दान की है। उन्होंने उम्मीद प्रोजेक्ट (प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन) और क्रिप्टो रिलीफ इंडिया‚ कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री‚ बिहार तथा श्रीमती मनीषा पाठक‚ प्रिंसिपल अफसर‚ ओवरसीज आगæनाइजेशन फॉर बेटर बिहार को इन २५७ ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 75,350 के पार, निफ्टी उछला
आज यानी बुधवार, 19 मार्च को सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 75,400 के स्तर पर...