केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद गिरिराज सिंह पहली बार शनिवार को पटना पहुंचे. इस दौरान गिरिराज सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव की विपक्ष के एकजुट होने वाली अपील पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में और बिहार में काम करने वाली सरकार है. देश की जनता काम खोज रही है और काम करने वाली सरकार की ही पूछ भी रही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि आज काम की जरूरत सभी को है. विपक्षी एकजुटता का कोई मतलब नहीं है.
इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री पत्रकारों के बहुत से सवालों पर हाथ जोड़ते और बचते नजर आए. वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा देश मे सिविल कोड लागू करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्र सरकार अपना काम जानती है और सरकार अपना काम अच्छे से कर रही है. बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज पहले पशुपालन मंत्री थे. केंद्र ने इस बार कैबिनेट के विस्तार में उन्हें प्रमोशन देकर काफी बड़ा मंत्रालय केंद्रीय ग्रामीण विभाग दे दिया. बिहार गांवों का राज्य है. ऐसे में इनके लिए काफी काम हो सकता है. वहीं, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने मंत्रालय बदले जाने और नया मंत्रालय मिलने के साथ बढ़ी जिम्मेवारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जिम्मेवारी कोई भी बड़ी या छोटी नहीं होती है. मुझे जो भी जिम्मेवारो मिली है उसे हम अच्छी तरह से निभाएंगे. पहले भी जो जिम्मेवारी मिली थी उसे अच्छी तरह से निभा चुके हैं.
सुरजेवाला के ट्वीट पर भी दिया था जवाब
इससे पहले गिरिराज सिंह ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए उनपर तंज कसा था. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस की मंशा और भावना पर सवाल खड़ा किया था. न्यूज़18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा था कि जिसकी जैसी भावना होती है उसे वही दिखाई देता है. गौरतलब है कि मोदी सरकार के विस्तार पर तंज करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि खराबी इंजन में है और डिब्बे बदले जा रहे हैं, यही है दुर्दशाजीवी मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की सच्चाई. हालांकि सुरजेवाला के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर ही प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि फटे गुब्बारे में हवा भरने वाले यह बताएंगे कि भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री को क्या करना चाहिए.