एलोपैथी चिकित्सा पर विवादित टिप्पणी और ड़ॉक्टरों का मजाक उड़़ाने के आरोप में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ पत्रकार नगर थाना में आईएमए ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक आईएमए के सचिव ड़ॉक्टर सुनील कुमार के बयान पर बाबा रामदेव के खिलाफ भारतीय दंड़ विधान की धारा १८६‚ १८७‚ २६९‚ २७०‚ ३३६‚ ४२०‚ ४९९‚ ५०४ और ५०५ के तहत मामला दर्ज कराया गया है। ड़ॉ. सुनील ने आरोप लगाया है कि कोरोना की लहर के दौरान बाबा रामदेव ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और पद्धति के प्रति आम लोगों के मन में भ्रम पैदा किया है। उसके प्रति अविश्वास बढ़ाया‚ जिससे ड़ॉक्टरों की भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप है कि बाबा रामदेव के बयान के कारण काफी संख्या में लोगों की मौत हुई। साथ ही कोविड़ टीकाकरण अभियान पर भी असर पड़़ा। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बाबा रामदेव को कोरोनील दवा का विज्ञापन बंद करने को कहा गया था‚ इसके बावजूद बाबा रामदेव ने कोरोनील का प्रचार–प्रसार किया। अब भी वह इसकी बिक्री कर रहे हैं। ड़ॉक्टर सुनील क ा आरोप है कि जब पूरा बिहार और देश कोविड़ की लहर से जूझ रहा था‚ तब बाबा रामदेव ने आधुनिक विज्ञान ऑक्सीजन थेरेपी‚ सरकार द्वारा स्वीकृत दवाओं को लेकर जानबूझ कर गलत बातें कहीं। उन्होंने कोविड़ मरीजों को इन सभी तरीकों से इलाज नहीं करवाने की सलाह दी॥।
AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने की कार्रवाई
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। AAP सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर...