बिहार की नीतीश सरकार ने 35 दिनों के लॉकडाउन के बाद मंगलवार को अनलॉक (Bihar Unlock.1.0) के पहले फेज की घोषणा की है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार दोपहर खुद ट्वीट कर के इस विषय में जानकारी दी. 35 दिनों के लॉकडाउन के बाद बिहार को अनलॉक तो किया जा रहा है, लेकिन कुछ बंदिशों के साथ. दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने में लॉकडाउन से बड़ी मदद मिली है. ऐसे में बिहार सरकार ने अनलॉक के पहले फेज को एक सप्ताह के लिए रखा है.
इस दौरान बिहार में नाइट कर्फ्यू जैसी बंदिशें लागू रहेंगी. CM नीतीश कुमार ने अनलॉक-1 की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर के दी. अनलॉक 1 को लेकर सबसे अहम फैसला सभी दुकानों को खोलने के संबंध में है जो कि एक दिन अंतराल पर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी. इसके ठीक एक घंटे बाद यानी शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा.
ये होंगे अनलॉक के नए नियम
>>शाम के 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. 9 मई से 15 मई तक यह आदेश लागू किया गया है.
>>शादी विवाह में 20 की संख्या में ही लोग सम्मिलित होंगे.
>>निजी एवं सरकारी कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ 4 बजे शाम तक खोले जाएंगे.
>>सरकारी कार्यालय में आगंतुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
>>दुकान अल्टरनेट डे के नियम से शाम के 5 बजे तक खुलेंगी.
>>कौन दुकान किस दिन खुलेंगे यह जिला के जिलाधिकारी तय करेंगे.
>>फल सब्जी की दुकान कैसे खुलेंगे यह भी जिलाधिकारी तय करेंगे.
>>सार्वजनिक वाहनों में 50 फीसदी ही लोग सफर कर सकते हैं.
>>सभी कोचिंग स्कूल कॉलेज संस्थान बंद रहेंगे.
>>ऑनलाइन ही शिक्षण देने की व्यवस्था जारी रहेगा.
>>सड़कों पर निकलने वाले लोग मास्क लगाकर ही निकलेंगे.
>>निजी वाहन और पैदल चलने वाले लोगों को भी छूट जारी की गई.