मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से एकजुट होकर दृढ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कोरोना महामारी का मुकाबला करने की अपील की। नीतीश ने बुधवार को कहा कि आज दुनिया भर के लोगों की तरह देश के लोग भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। बिहार में पिछले वर्ष इस बीमारी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाये गये थे। इसका परिणाम हुआ था कि ८ मार्च २०२१ को कोरोना के मरीजों की संख्या मात्र २४८ रह गयी थी।
मार्च के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में राज्य में मरीजों की संख्या में अचानक तेजी आयी‚ इसे देखते हुए फिर से कोरोना जांच की संख्या बढा दी गई है। अब एक लाख से अधिक जांच प्रतिदिन की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक दवाओं के साथ अस्पतालों में बेड‚ पाइप्ड ऑक्सीजन‚ वेंटिलेटर‚ ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और रेमडेसिविर आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ५ मई से १५ मई २०२१ तक बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन की सफलता के लिए बिहारवासियों के सहयोग की आवश्यकता है। नीतीश ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से कोरोना मरीज की संख्या में कमी आ रही है। इस दौरान इच्छुक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। सभी जिलों में गरीब‚असहाय लोगों के लिए सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में अनुशासन और हिम्मत के साथ चिकित्सकों‚ स्वास्थ्य कर्मियों‚ सफाई कर्मियों‚ प्रशासन और पुलिस समेत सभी कोरोना योद्धा सराहनीय कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली लहर का बिहार ने दृढता और साहस के साथ सामना किया। इस बार की लहर में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं और सब लोग इसका डटकर मुकाबला भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग हौसला एवं धैर्य बनाये रखें। सरकार कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
नीतीश ने सभी लोगों से मास्क लगाने‚ दो गज की दूरी बनाये रखने‚ हाथ साफ रखने और नम्बर आने पर टीका जरूर लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर इस बीमारी से मुक्ति अवश्य प्राप्त करेंगे।
कोरोना महामारी से राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जांच बढ़ी है और आधारभूत संरचना की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच के साथ बिहारवासी कोरोना के खिलाफ इस जंग में सफल होंगे। हौसला और धैर्य बनाए रखें। pic.twitter.com/fN19RJFm3n
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 12, 2021
राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के ९८६३ नए मरीज मिले। इसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या ९९६२३ हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि सबसे ज्यादा पटना जिले में ९७७ नए मरीज मिले। मुजफ्फरपुर में ५०६‚ समस्तीपुर में ४८७‚ कटिहार में ४७८‚ बेगूसराय में ४०९‚ वैशाली में ३९८‚ गया में ३८८‚ सारण में ३४३ व पूर्वी चंपारण में ३३८ नए मरीज मिले। सुपौल में २९१‚ मुंगेर में २७६‚ अररिया में २६०‚ औरंगाबाद में २२८‚ गोपालगंज में १८२‚ मधेपुरा में १८०‚ अरवल में १६९‚ सीतामढ में १४२‚ जमुई में १४१‚ नवादा में १२५ व शिवहर में १११ मरीज मिले। शेखपुरा में ९७‚ बक्सर में ८६ व लखीसराय में ५९ मरीज मिले।