प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना मरीज का आंकड़़ा कम दिखाने के चक्कर में बिहार का नुकसान कर रहे हैं। वायरस का चेन बढता जा रहा है। कम आंकडों की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन‚ वैक्सीन‚ इंजेक्शन‚ वेंटिलेटर इत्यादि अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रही है और आप कुछ बोल भी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि संक्रमण गांव–गांव में फैल चुका है। अब भी अपना अप्रोच बदलिये वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है। केंद्र से बिहार का वाजिब हक मांगिये। हमसे छोटे राज्यों का आवंटन ज्यादा हो रहा है। अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश–विदेश की कंपनियों से सम्पर्क कर वैक्सीन इत्यादि सीधा खरीदिये। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन है कि पिछले साल जैसी गलती दोबारा मत करिए। आंकडों में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है। आप जांच घटा रहे हैं। जांच कम होने से संक्रमण की वास्तविकता नहीं मालूम होगी‚ उसका फैलाव बढता जाएगा। ये समझ नहीं आता कि नीतीश जी की तथाकथित हाई लेवल क्राइसिस ग्रुप की मीटिंग में कोरोना बचाव पर चर्चा होती है या छवि बचाव पर। अब तक एक भी ऐसा ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जाए‚ मरीजों का उचित इलाज हो सके।
बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित, 4 मई को मोदी करेंगे उद्धाटन
खेल के रंग, बिहार के संग, इसी थीम लाइन के साथ बिहार में पहली बार खेलों का महाकुंभ आयोजित हो...