कोविड–१९ से संबंधित दवाओं की किल्लत नहीं होगी। कोविड की बेसिक दवाएं पर्याप्त हैं। इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की। इसमें जिलाधिकारी‚ड्रग इंस्पेक्टर‚सभी प्रमुख दवा दुकानदारों‚कं पनी डिस्ट्रीब्यूटर एवं ड्रग एसोशिएशन के साथ बृहस्पतिवार को बैठक कर निर्बाध आपूर्ति व स्टॉक रखने का निर्देश दिया। प्रमंड़लीय आयुक्त ने कोविड की बेसिक दवाएं जैसे एजिथरल‚ फेबिकुल्यू‚आक्सीमीटर‚ इन्हेलर‚ जींकोवीट सभी प्रकार के विटामिंस की दवाओं की उपलब्धता तथा आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निदæश दिया है। उन्होंने पटना के सभी दवा दुकान को खुला रखने को कहा है। जिससे लोगों को कोविड–१९ की बेसिक दवाएं आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। लोगों को दवा आपूर्ति करने में दिक्कत न हो इसके लिए सभी दुकानदार को प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी मेजर उत्पादकों को दवा की आपूर्ति को बढाने को कहा है। दवा दुकानदारों के कोरोना वॉरियर बताते हुए उनके द्वारा की जा रही मानवता की सेवा की सराहना आयुक्त द्वारा की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी को टीम बनाकर विभिन्न दवा दुकानों में दवा की उपलब्धता का सर्वे करने का निदेश भी दिया। एडीएम (सप्लाई) तथा एसओआर इसकी जांच सुनिश्चित करेंगे। बताया गया कि रेमडेविसिर की आपूर्ति में सुधार हुआ है परंतु थोडी कमी अभी भी प्रतिवेदित की गयी। जिस पर निगरानी रखी जा रही है। कंपनी डि़स्ट्रीब्यूटर और स्टॉकिस्ट द्वारा आश्वस्त किया गया कि रेमडेविसिर को छोडकर कोविड के बेसिक दवाओं की आपूर्ति एवं स्टॉक में कोई कमी नहीं होगी। बैठक में मेडिकाना‚ सोना‚ केशव‚ एनके मेडिकल आदि रिटेल दुकानदार मौजूद थे। स्टॉक हॉल्डर दवा कम्पनी जैसे सिपला‚ मेनकाइंड‚ केडिला के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में डीएम‚ डीडीसी‚ ड्रग इंसपेक्टर‚ एसडीओ भी मौजूद थे।
लोजपा के 23 साल पूरे, पटना में चिराग तो हाजीपुर में चाचा पारस भरेंगे हुंकार
दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बनाई हुई लोक जनशक्ति पार्टी ने आज अपने 23 साल का...