श्रम मंत्री जिवेश कुमार ने टीकाकरण हेतु सभी अधिकारी और कर्मियों को प्रोत्साहित करते ेहुए कहा कि कोविड १९ का सेकंड वेव हमारे बीच भयावह रूप लेकर आया है। ऐसे में हमारी सतर्कता और बचाव ही हमें संक्रमण से बचा सकता है। श्री कुमार ने आज संक्रमण की दूसरी लहर से वजाव के मद्ेनजर आज श्रम संसाधन के प्रतिबिम्ब सभागार में ४५ वर्ष से ऊपर के उम्र वाले सभी कर्मियों के प्रथम चरण के टीकाकरण के मौके पर अपने विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग के कर्मी पूरी तन्मयता से कामगारों के हितों के रक्षार्थ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। इसके लिए सब का स्वस्थ्य रहना जरूरी है। श्री कुमार ने सभी कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना के इस जंग को जीतने के लिए हम सभी को जो निदæश द्वारा दिया गया है‚ उसका अवश्य पालन करना होगा। साथ ही दूसरों को भी जागरूक करने और गाइड लाइन के अनुरूप कार्य करने को प्रेरित कर हम विजय प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा कोविड से संबंधित हेल्प लाइन १०७० जारी किया गया है‚ जिसपर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इस मौके पर उन्होंने जानकारी दी कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने देश में अप्रैल २०२० में गठित २० नियंत्रण कक्ष फिर से चालू कर दिया है। नियंत्रण कक्ष के काम काज पर मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) नजर रख रहे हैं। कई राज्यों में लगातार बढ रहे कोरोना के मामले और उनसे होने वाली मौत के आंकडों के मद्ेनजर कई राज्यों ने आंशिक या पूरी तरह से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्य ूका ऐलान कर दिया है। राज्यों में वीकेंड कफ्र्यू‚ नाइट कफ्र्यू और लकडाउन की घोषणा की गई है‚ ऐसे में प्रवासी मजदूरों की कठिनाई को देखते हुए सरकार ने मजदूरों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए हैं। जिसका टॉल फ्री नंबर१८००३४५६१३८ है। इसके लिए विभाग ने फिलहाल ३०अप्रैल तक का ड¬ूटी रोस्टर जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अगर कोई श्रमिक बिहार लौटकर आता है‚ तो उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसको लेकरश्रम संसाधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सतर्कता और बचाव ही संक्रमण से हमें बचा सकता है॥