कोरोना अब मौत का तांडव कर रहा है। अगर अभी भी सावधान नहीं हुए तो आपके साथ आपके अपनों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। बिहार में आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटे में कोरोना ने 41 लोगों की जान ले ली है और 7487 लोगों को पॉजिटिव कर दिया है। संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है लेकिन इसमें राहत की बात नहीं है, क्योंकि सरकार ने जांच ही कम कर दिया है। रविवार को प्रदेश में 100604 लोगों की जांच कराई गई थी तो कुल 8690 पॉजिटिव केस मिले थे। यह करीब 8.64 % होता है। सोमवार को जांच की संख्या घटकर 83361 हो गई। बावजूद इसके 7487 पॉजिटिव केस मिले। यह करीब 8.99 % है। इससे जाहिर है कि सरकार जांच कम कर आंकड़ों में कमी लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा बड़े खतरे की तरफ ले जा रहा है।
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 83,361🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,80,286 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 49527 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.52 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/9lPJHX33MM
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 19, 2021
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 100604🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,77,667 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 44700 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 85.67 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/zL8YGPtS2k
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 18, 2021
पटना में 2672 नए मामले उड़ा रहे होश
पटना में सोमवार को 24 घंटे में कुल 2672 नए मामले आए हैं। सोमवार को पटना में 17 लोगों की मौत हुई है। इसमें पटना AIIMS में 3 मौत हुई है। पटना मेडिकल कॉलेज में 6 संक्रमितों की मौत हुई, वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज में 8 लोगों की जान गई है। पटना में तेजी से मामला बढ़ रहा है। अब तक सामने आए मामलों में 40 से कम उम्र के लोग ही कोरोना के शिकार हुए हैं।
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 100555🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,74,207 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 39497 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 86.93 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/JMX0uBcib6
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 17, 2021
अब 49 हजार के पार हुआ एक्टिव मामला
प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 49527 हो गई है। 24 घंटे पहले रविवार को कुल एक्टिव मामलों की संख्या 44700 थी। कोरोना का मामला जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अगर ऐसे बढ़ता रहा तो कुछ ही दिनोंमें आंकड़ा 10 हजार एक्टिव केस का पहुंच जाएगा।
ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
औरंगाबाद में 200, बेगूसराय में 255, भागलपुर में 314, भोजपुर में 110, पूर्वी चंपारण में 162, गया में 261, जहानाबाद में 177, कटिहार में 102, मुंगेर में 349, मुजफ्फरपुर में 389, नालंदा 178, नवादा में 136, पूर्णिया में 149, सहरसा में 159, समस्तीपुर में 217, सारण 243, सीवान में 159, पश्चिमी चंपारण में 176 नए मामले आए हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में अन्य प्रदेशों से आए 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली और अन्य संक्रमण प्रभावित शहरों के लोग शामिल है।
सोमवार की सुबह पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. दीपक मिश्रा भी नहीं रहे। बेगूसराय के समाजसेवी मुचकुंद कुमार मोनू की भी जान चली गई। गया के गरुआ से रिपोर्टिंग करने वाले 30 वर्षीय पत्रकार मनीष कुमार का मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उधर, विधानसभा के बाद अब मौत सुन परिषद पर भी ताला लग गया है। कोरोना से माली लाल बाबू की मौत हो गई।