बिहार में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के गृह जिला कटिहार में डबल क्राइम (Crime) से प्रशासनिक महकमें में हलचल मच गयी. घटना के बाद इस पर अब सियासत भी जारी है. इस बीच, तीन दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम कटिहार पहुंचे पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक व्यवसायी निर्मल बबुना के घर सालमारी पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. साथ ही, पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी में कहा है कि हर हाल में हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और परिजनों को भरोसा दिया कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजद नेता निर्मल बूबना की हत्या के मामले में उनके परिजनों से कटिहार स्थित घर पहुंच कर मुलाकात की और दुख जताया है. डिप्टी सीएम कटिहार के दौरे पर थे. इसी दौरान कटिहार के सालमारी थाना क्षेत्र में यह घटना घटी. इस दौरान निर्मल बबूना के घर पहुंच कर इस पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में दोषी किसी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.
डिप्टी सीएम ने सभी अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश स्थानीय एसपी को देते हुए कहा कि सभी अपराधियों की तेजी से तफ्तीश करायी जाये. स्पीडी ट्रायल करा कर दोषियों को सजा दिलायी जाये. उन्होंने कहा कि यह घटना स्तब्ध करने वाली है. वे राजनीति के साथ व्यवसायी के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय व्यक्ति थे.