बिहार के सुपौल जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव बंद घर के अंदर से मिला है. पांचों शव फंदे से लटके पाये गये जिसके बाद अब इस मामले की जांच की जा रही है कि ये खुदकुशी का मामला है या इसके पीछे कुछ और साजिश है.
मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड नंबर चार का बताया जा रहा है. फंदे पर लटके पांचों शवों की शिनाख्त एक ही परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा के रुप में हुइ है. मामले की जानकारी सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मामला आर्थिक तंगी के मामले से जुड़ा हुआ है. लोगों का कहना है कि पूरा परिवार काफी रिजर्व नेचर का था. उनका आस-पास के लोगों से मिलना-जुलना नहीं था. लोगों ने बताया कि इन्हें पिछले शनिवार को ही देखा गया था उसके बाद ये नहीं दिखे. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोयला के कारोबार में मंदी होने के कारण परिवार आर्थिक समस्या से जूझ रहा था.
लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस परिवार को नहीं देखा गया लेकिन अब इस मकान से बदबू बाहर आनी शुरू हो गयी तो लोगों को शक हुआ. वहीं पुलिस ने पाया कि एक ही कमरे में पूरे परिवार का शव फंदे पर झूल रहा था. सभी मौत कुछ दिनों पहले ही हो गयी थी ये शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
एफएसएल की टीम को सौंप दी गयी मामले की जांच
समुहिक आत्महत्या की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, एसपी मनोज कुमार भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की, जिसके बाद एफएसएल की टीम को मामले की जांच सौंप दी गयी है.
ग्रामीणों से भी अलगथलग रह रहा था मृतक परिवार
स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 2 सालों से मृतक परिवार अपनी पुश्तेनी जमीन बेच कर गुजारा कर रहा था. बीच में कोयला बेचने का भी छोटा सा कारोबार किया था. हाल के कुछ दिनों में ये परिवार ग्रामीणों से भी अलगथलग रह रहा था. शनिवार को आखिरी बार सभी को देखा गया था. इसके बाद घर से बदबू आयी तब पूरे मामले का पता चला. वहीं, एसपी मनोज कुमार ने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, एफएसएल जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा.