बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार निर्मित खादी के कपड़े का उपयोग होली पर करने का आह्वान प्रदेश के लोगों से किया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के बने हुए खादी के कपड़े व अन्य बिहार निर्मित कपड़े का उपयोग किया गया तो निश्चित ही प्रदेश में कपड़ा उद्योग का विकास होगा और बिहार आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार का खनिज झारखंड़ जरूर चला गया है। लेकिन उपजाऊ मिट्टी बिहार की ही है। उन्होंने किसानों को भी हरसंभव लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। ॥ उद्योग मंत्री माड़ीपुर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में बंगाल के चुनाव में तेजस्वी यादव की पहल के संदर्भ में कहा कि वे कितना भी हाथ पांव मार लें। लेकिन बंगाल में उनकी दाल नहीं गलने वाली है। बंगाल की जनता ने इसबार भाजपा के साथ सोनार बांग्ला बनाने का फैसला ले चुकी है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने जो हम पर विश्वास जताया है‚ मैं उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का हरसंभव प्रयास करुûंगा। उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू की चर्चा करते हुए कहा कि उनके समय में जो बड़े–बड़े उद्योग थे। उस औद्योगिक इकाइयों को जीवित कर मैं वही दिन लौटाना चाहता हूं। बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार ममता बनर्जी का यह आखरी चुनाव होगा। अब बंगाल में बीजेपी पूरे बहुमत के साथ आने वाली है। उन्होंने आरजेड़ी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे बंगाल में ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं और बिहार में कांग्रेस का। जबकि बंगाल में कांग्रेस ममता बनर्जी के विरुûद्ध लड़ रही है। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रेस वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री सचिन कुमार‚ जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार‚ओमप्रकाश तिवारी‚अभिषेक सौरभ‚ राजीव कुमार‚भारत भूषण अग्रवाल‚अंजू रानी‚संजय सिंह‚ विकास गुप्ता‚ अभिषेक कुमार‚राजा सिंह भी उपस्थित थे।
टूरिस्टों पर आतंकी हमला, 2.5 लाख कश्मीरियों की पेट पर चोट
कश्मीर में आतंकवाद का विद्रुप चेहरा एक बार फिर सामने आया है। जम्मू और कश्मीर में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने...