लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी में टूट का सिलसिला लगातार जारी है. एलजेपी एमएलसी नूतन सिंह पटना में राज्य बीजेपी प्रमुख संजय जायसवाल और राज्य मंत्री व उनके पति नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गई.
बीजेपी में शामिल होने के बाद नूतन सिंह ने कहा कि मेरे पति बीजेपी में हैं इसलिए मैंने भी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया ताकि हम दोनों साथ काम कर सकें. बता दें कि नीरज कुमार सिंह बबलू दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं.
बता दें कि हाल ही में पूर्व विधायक और बीजेपी से एलजेपी में आए रामेश्वर चौरसिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. ‘अपनों’ से मिल रहे इन झटकों से अभी पार्टी उबर भी नहीं पाई थी कि बीते गुरुवार को एलजेपी के 208 नेता एलजेपी का ‘बंगला’ छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे.
खबरों के मुताबिक एलजेपी के नए अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी के संगठन में बदलाव में जुटे हैं. बहरहाल, पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को पार्टी के साथ एकजुट रखना चिराग पासवान के लिए एक चुनौती है.