प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को आईआईटी खड़गपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करेंगे. पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है जिसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बलरामपुर में निर्मित इस अस्पताल में 650 बेड हैं.
अस्पताल के निर्माण में 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान-आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। कोविड दिशा-निर्देशों के तहत दीक्षांत समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी इस समारोह में शामिल होंगे।
कुल 75 विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जायेगा। नौ को स्वर्ण और 66 को रजत पदक दिये जायेंगे। दो हजार 800 से अधिक विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से उपाधि प्रदान की जाएंगी।
27 लोगों को शिक्षा और अनुसंधान, समाज सेवा और जन कल्याण के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। आईआईटी खडगपुर लाइफ फेलो अवार्ड और विशिष्ट अल्युमनस अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी उपस्थित रहेंगे. शिक्षा मंत्रालय के समर्थन से आईआईटी खड़गपुर ने इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को बनाया है. यह अस्पताल कई मायनों में अहम है. इसमें नवीन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है.