दुमका कोषागार मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जमानत पर दोनों पक्षों की बहस आज कोर्ट में पूरी हो गई. सुनवाई को दौरान लालू यादव को बड़ा झटका लगा है.अदालत ने लालू यादव की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. दुमका कोषागार के अवैध निकासी मामले में लालू यादव को सात साल की सजा हुई थी.
जानकारी के अनुसार, लालू यादव के अधिवक्ता ने आधे से ज्यादा सजा की अवधि पूरा होने की दलील देते हुए जमानत की मांग की थी. लेकिन आज सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष अपनी दलील कोर्ट में प्रूव नहीं कर पाया. वहीं, सुनवाई के दौरान कोर्ट सीबीआई (CBI) द्वारा पेश किए गए डॉक्यूमेंटेशन से सहमत रहा. बता दें कि दो महीने कम होने के वजह से लालू यादव को बेल नहीं मिला है. अब अगली सुनवाई दो महीने बाद होगी.
इससे पहले पिछले सुनवाई के दौरान सीबीआई (CBI) द्वारा रिकॉर्ड्स पर कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करने का वक्त मांगा गया था. वहीं, लालू यादव के अधिवक्ता ने आधी सजा पूरी होने की दलील देते हुए जमानत की मांग की है
बिहार विधानमंडल के 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना आ गये हैं. पटना एयरपोर्ट और राजद प्रदेश कार्यालय में अलग- अलग संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि राजद सुप्रीमो और और पिता लालू प्रसाद को इस बार कोर्ट से राहत मिल जायेगी. हालांकि, उनकी तबीयत लगातार खराब है. न्यायालय पर हमें भरोसा है. तेज प्रताप मामले में उन्होंने दो टूक कहा कि पार्टी में सब कुछ सही है. यह कोई मुद्दा नहीं है.
लोजपा नेताओं के जदयू में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि जदयू चौथी नंबर की पार्टी है. दूसरे खेमे के लोगों को बहला फुसलाकर अपने तरफ ला रही है. हालांकि इससे उसे कुछ हासिल नहीं होगा. महंगाई के मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ कच्चा तेल सस्ता हो रहा है, पेट्रोल महंगा हो गया है. कहीं ऐसा न हो कि पेट्रोल की कीमत 150 तक पहुंच जाये.
राजद नेता तेजस्वी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले बीजेपी वाले लोग महंगाई पर न जाने क्या-क्या बोलते थे ? अब चुप हैं. सही मायने में केंद्र सरकार किसानों, युवाओं, बेरोजगार सभी से ही लड़ रही है. जातीय जनगणना मसले पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी पार्टी तो हमेशा से जातीय जनगणना की बात करती रही है. नीतीश कुमार जिस आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये उनका नहीं, बल्कि कर्पूरी ठाकुर का दिया हुआ फाॅर्मूला है.