देश भर में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में जारी वृद्धि के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन प्रयोग करने की सलाह दी है. बुधवार को पटना में जब पत्रकारों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पेट्रोल और डीजल की कीमत में हो रही वृद्धि को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो नीतीश कुमार ने बड़े ही सधे अंदाज में कहा कि फिलहात तो कीमत बढ़ी हुई हैं लेकिन अगर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत न बढ़े और घट जाए तो सब को अच्छा लगेगा.
लगे हाथों नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि मैं तो खुद इलेक्ट्रिक वाला वाहन प्रयोग करता हूं. यह वाहन पर्यावरण के लिए भी बेहतर है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों का असर तो सीधे तौर पर कम हो या अधिक पर्यावरण पर होता ही है. आपको बता दें कि देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चले गए हैं. वहीं कई स्थानों पर पेट्रोल की कीमतें 95 रुपये से अधिक की दर को छू रही हैं. वहीं, डीजल के दाम में भी लगातार वृद्धि की वजह से आम जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है.
मालूम हो कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में जारी वृद्धि का असर बिहार पर भी दिखने लगा है. पटना में चलने वाले लगभग 30 हजार ऑटो रिक्शा ने इसी महंगाई के कारण अपने किराये में 20 से 30 फीसदी तक की वृद्धि की है जिसके बाद लोगों को पहले से 2 से 3 रूपए अधिक तक ऑटो का किराया देना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के बीच आम लोगों ने भी इसकी कीमतों को नियंत्रित करने की मांग की है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि अगर इनके दाम कम हो जाते हैं तो सबको अच्छा लगेगा लेकिन अभी तो यह बढ़ा हुआ है। सीएम नीतीश पूर्व मुख्य सचिव एके सिन्हा के आवास पर सरस्वती पूजा के मौके पर शामिल होने गए थे, वहीं पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कहीं।
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि आज का दिन ज्ञान की देवी की पूजा की जाती है। सीएम ने इस मौके पर बिहार के लोगों को शुभकामना दी।.डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि हां दाम तो बढ़े जरूर हैं। आगे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दाम न बढ़े, दाम कम हो यह सबकी इच्छा है। सीएम नीतीश ने कहा कि अभी तो दाम जरूर बढ़ा हुआ है।
#WATCH: Bihar CM Nitish Kumar speaks on rising prices of fuel, says, "…Everyone would like it if the prices do not rise but right now the prices are on a rise. Everybody can see that." pic.twitter.com/WgaEqauzP8
— ANI (@ANI) February 16, 2021
भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है। तेल कंपनियों ने लगातार आठवें दिन भी तेल के दाम में इजाफा किया है। बिहार की राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो गया है। राज्य में आज यानि 16 फरवरी 2021, दिन मंगलवार को पटना में पेट्रोल 91.67 रुपये और डीजल 84.92 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक पूर्णिया में आज पेट्रोल के दाम 92.83 रुपये और डीजल के दाम 86.00 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है। वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का भाव 92.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 85.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गया में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 85.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके अलावा भागलपुर में पेट्रोल 92.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है।
मेट्रो शहरो में भी पेट्रोल की धुंआधार बैटिंग
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई तो मुंबई में पट्रोल की कीम 96 रुपये के करीब आ गई है। यानी मुंबई में यह शतक से केवल 4 रुपये दूर है। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी की है। आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल की कीमत में 38 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89.29 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 95.75 रुपये प्रति लीटर हो गई। स्थानीय कर और भाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।
मांग बढ़ने से कच्चे तेल में आया उछाल
ओपेक देशों द्वारा आपूर्ति घटाने और दुनियाभार में मांग बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कच्चा तेल 63.50 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया है। एंजेल ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज एंड रिसर्च) अनुज गुप्ता के मुताबिक कच्चे तेल के भाव में 1 जनवरी से अबतक करीब 20 फीसदी का उछाल आ चुका है। अप्रैल तक कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। इससे भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस की कीमत में और बढ़ोतरी होगी।