पटना के बेउर जेल में बंद RJD के मोकामा से विधायक अनंत सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें पीएमसीएच लाया गया। जहां उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। बाहुबली विधायक अनंत सिंह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं।
पिछले कई दिनों से दर्द से परेशान अनंत सिंह को भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बेउर जेल से पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया. पीएमसीएच में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और माना जा रहा है कि इलाज के बाद उन्हें वापस बेऊर जेल ले जाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक उन्हें पेट दर्द और सर्वाइकल पेन की शिकायत है.
अनंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने जांच के बाद राजद विधायक को आराम करने की सलाह दी है. पटना की बेउर जेल में बंद अनंत सिंह की पहचान बिहार के बाहुबली विधायक के तौर पर होती है. पिछले साल हुए चुनाव में अनंत सिंह ने मोकामा सीट से चुनाव लड़ा था और राजद के टिकट पर जीत भी हासिल की थी. अनंत सिंह फिलहाल अपराध से जुड़े मामले में पटना की बेउर जेल में बंद हैं.
बता दें कि मोकामा में छोटे सरकार के नाम से जाने जाने वाले रसुखदार राजद विधायक अनंत सिंह के बाढ़ थाना क्षेत्र के नदवां के पैतृक गांव स्थित आवास से 2019 में छापेमारी के दौरान एके-47 राइफल, एक हैंड ग्रेनेड और कई कारतूस मिले थे। इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी मामले में उन्हें बेउर जेल में बंद किया गया है। बता दें कि आरजेडी की टिकट पर मोकामा से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह ने जेडीयू के उम्मीदवार राजीव लोचन को हराया था। लगातार 5वी बार विधायक बने अनंत सिंह पर लगभग 38 केस दर्ज है।