पटना के बैरिया में बन रहा अंतरराज्यीय बस स्टैंड 16 फरवरी से चालू हो जायेगा. पहले चरण में यहां से गया और जहानाबाद के लिए बसें चलेंगी. इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वह हिस्सा पूरी तरह तैयार हो गया है,जहां से जहानाबाद और गया के लिए बसें चलेंगी.यहां बुडको की ओर से यात्री सुविधाओं का विकास किया गया है. पूरा बस स्टैंड इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जायेगा. फिलहाल इसके एक हिस्से को चालू किया जा रहा है. अभी यहां से पटना-गया मेन रोड की तरफ 40 बसों को एक समय में लगाये जाने की सुविधा है. ये बसें पटना से गया और जहानाबाद दिन में कई बार आ और जा सकेंगी. अभी यहां शौचालय, पीने के पानी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, बिजली और पुलिस की सुरक्षा मुहैया करवायी जा रही है.
जिला परिवहन पदाधिकारी को सार्वजनिक स्थानों पर प्रचारित करने के लिए बैनर लगाने तथा विभिन्न वाहन संघ के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी देने को कहा। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही बसें मीठापुर बस स्टैंड तथा गया एवं जहानाबाद से खुलेंगीं। लेकिन सभी बसें उस दिन टर्मिनल पर ही टर्मिनेट होंगीं। साथ ही मंगलवार से गया एवं जहानाबाद के लिए नियमित रूप से बसें खुलेंगी एवं टर्मिनेट भी होगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीरो माइल मोड तथा टर्मिनल की ओर आने वाले मार्ग पर आवागमन की सुचारू व्यवस्था रखने तथा जाम की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया। टर्मिनल की आंतरिक व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्था दो दिनों के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके तहत सीसीटीवी का अधिष्ठापन‚ जमीन का समतलीकरण‚ बैरिकेडिंग‚ शौचालय‚ पेयजल‚ प्रकाश की व्यवस्था सहित कई अन्य कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था केके सिंह‚ अपर समाहर्ता राजीव श्रीवास्तव‚ विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रंजीत कुमार‚अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नितिन कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।