बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद से विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि कैबिनेट विस्तार में कई दागी नेताओं को मंत्री बनाया गया है. अब इस पर सियासत शुरू हो गई. तेजस्वी यादव ने जहां ट्वीट कर नीतीश कुमार सरकार को घेरने की कोशिश की है तो वहीं, हिंदुस्तान आवाम मोर्चे के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार का दुर्भाग्य है कि प्रदेश के महान कुर्सीवादी मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 30 में से 18 मंत्रियों के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, भ्रष्टाचार, यौन शोषण, आर्म्स एक्ट, चोरी, जालसाजी, धोखाधड़ी, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है? क्या इतने भोले-भाले अज्ञानी अनभिज्ञ मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार है?’
वहीं, तेजस्वी के ट्वीट पर जीतन राम मांझी ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया. मांझी ने लिखा, ‘हई देखा हो, जेकर पूरा खानदान पर हर तरह के केस चल रहा है उहो सब सवाल उठा रहा है कि बिहार के मंत्री सब पर मुकदमा दर्ज है. हमनी सब के गांव में कहावत है ना…’चलनी दूसे सूप के,जेहमे खुदे बहत्तर छेद, अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे’
गौरतलब है कि RJD ने सरकार को घेरने की नई रणनीति बनाई है. RJD बजट सत्र शुरु होते ही रोजाना एक मंत्री का इस्तीफा मागेंगी. इससे पहले मेवालाल चौधरी को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. मेवालाल चौधरी की तरह ही आरजेडी दूसरे मंत्रियों पर भी इस्तीफे का दबाव बनाएगी. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti yadav) ने कहा है कि NDA सरकार के 31 में से 18 मंत्री दागी हैं. CM नीतीश कुमार ने दागी मंत्रियों को कैबिनेट में कैसे जगह दे दी?.
RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने 3C (Crime, corruption, Communalism) से समझौता नहीं करने की बात कही थी. तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) पर FIR होने मात्र से ही नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था. ऐसे में आज 18 दागी मंत्रियों को कैबिनेट में जगह देना सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है. मामले पर नीतीश कुमार को सदन से लेकर सड़क तक जवाब देना होगा, बजट सत्र के दौरान हम रोज दागी मंत्रियों का मुद्दा उठाएंगे और इस्तीफा लेंगे.
हई देखा हो,जेकर पूरा ख़ानदान पर हर तरह के केस चल रहा है उहो सब सवाल उठा रहा है कि बिहार के मंत्री सब पर मुक़दमा दर्ज है।
हमनी सब के गाँव में कहावत है ना…
“चलनी दूसे सूप के,जेहमे खुदे बहत्तर छेद”
“अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे”— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 13, 2021