बिहार के BJP प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पिछले वर्ष के बजट के दिन मानव सभ्यता ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि अगले 45 दिनों में पूरी दुनिया ठप हो जाएगी. उसके बाद 20 लाख करोड़ का पैकेज भारतवासियों को देना जिससे जन धन के माध्यम से गरीबों को सीधे पैसे मिल सके और अन्य विभिन्न योजनाओं से उन्हें संबल प्रदान हो सके, पीएम की अदम्यता की बदौलत हुआ. यह केवल पीएम मोदी जी के इच्छा से हुआ है.
संजय जायसवाल ने कहा कि आवंटन और भारत पहले दिन ही 10 लाख लोगों को वैक्सीन देने वाला पहला देश बन गया है. हम शीघ्र एक करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएंगे. इस विपरीत परिस्थितियों में भी हम वसुधैव कुटुम्बकम का सिद्धांत नहीं भूले हैं.
उन्होंने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति अपने सोशल मीडिया पर जब पवनसुत हनुमान जी भारत से ब्राजील संजीवनी बूटी लेकर आ रहे हैं कि तस्वीर लगाते हैं तो यह आज के नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के भारत के बारे में बताने के लिये काफी है. पिछले एक वर्ष में PM ने देश के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए रामधारी सिंह दिनकर की ये पंक्तियां अपने प्रधानमंत्री समर्पित करता हूं.
सच है विपत्ती जब आती है,
कायर को ही दहलाती है
सूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते
विघ्नों को गले लगाते हैं,
कांटों में राह बनाते हैं.
BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 34 लाख हजार करोड़ की राशि बीमा नागरिकों पर खर्च करने की योजना बनाने के लिये वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बहुत धन्यवाद.
उन्होंने कहा कि इस बजट (Budget)में आधारभूत संरचनाओं जैसे रेल, सड़कों के विकास के लिए 5 लाख 24 हजार करोड़ की व्यवस्था न केवल रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा, पर देश की कनेक्टिविटी (Connectivity) को भी हम नई ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे. वैसे ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2,23,846 करोड़ का आवंटन अर्थात 137 फीसदी की वृद्धि केवल प्रधानमंत्री की उसी सोच से सम्भव है, जो वह मानते हैं कि गरीबों, दलितों, पीड़ितों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है.
संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal)ने कहा कि विगत 6 वर्षों में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat), हर तीन जिलों में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलना और अब यह निर्णय करना की हम सभी 602 जिलों में क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical Care Unit) की स्थापना करेंगे. हमारी सरकार का भारत के नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति प्राथमिकता को बताता है.