केन्द्रीय कानून व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहर में एक नये टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की घोषणा की है। बजट संगोष्ठी में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ड़ॉ. संजय जायसवाल ने श्री प्रसाद से बिहार में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की मांग रखी‚ जिसे केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकार कर लिया॥। केन्द्र सरकार ने देशभर में आम बजट की बारीकियों को समझाने के लिए अपने मंत्रियों को विशेष टास्क दिया है। राष्ट्रीय अभियान के तहत भाजपा ने आज यहां राजधानी के रवीन्द्र भवन में बजट संगोष्ठी आयोजित किया। केन्द्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले तीन वर्षों में देश में सात नए टेक्सटाइल पार्क की स्थापना का प्रावधान रखा है। केन्द्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज स्पष्ट कर दिया कि एक टेक्सटाइल पार्क की स्थापना बिहार में की जाएगी।
श्री प्रसाद ने कहा कि इस आम बजट का मूलमंत्र है‚ आत्मनिर्भर भारत योजना को मजबूत करना। बजट में स्वस्थ भारत‚ स्वच्छ भारत‚ संकल्पित भारत व सुरक्षित भारत को ध्यान में रखा गया है। यह ऐतिहासिक बजट है‚ जो कोरोना काल मे पेश किया गया है। इससे पहले केंद्र ने २७ लाख करोड का पैकेज घोषित किया है। श्री प्रसाद ने फिर दोहराया कि अगले पांच वर्षों में देश में १० लाख करोड के मोबाइल का निर्माण होगा जिसमें सात लाख करोड निर्यात होगा। इस कारोबार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नौ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। एक आत्मनिर्भर भारत के लिए विनिर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां तैयार करने के उद्ेश्य से १३ क्षेत्रों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं की घोषणा की गई है। अगले तीन वर्षों में सात नये टेक्सटाइल पार्क शुरू किये जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि केन्द्रीय बजट २०२१–२२ में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है। आत्मनिर्भर भारत के छह प्रमुख स्तंभों में स्वास्थ्य और देखभाल प्रमुख स्तंभ हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ स्वस्थ भारत राष्ट्र प्रथम के संकल्प को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य और देखभाल का क्षेत्र केन्द्र सरकार की विशेष प्राथमिकता में रहा है। यह क्षेत्र केन्द्रीय बजट का आधार तय करने वाले स्तंभों में से एक है। देश के विकास के लिए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान है। इस क्षेत्र के लिए पिछले वर्ष के ९४‚४५२ करोड रुपये की अपेक्षा २०२१–२२ के बजट अनुमान में २‚२३‚८४६ करोड रुपये की वृद्धि की गई है। इस क्षेत्र में १३७ प्रतिशत की यह वृद्धि है। टीकाकरण के लिए ३५‚००० करोड का प्रावधान किया गया है। आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने के लिए केन्द्रीय बजट में पोषण अभियान और अतिरिक्त पोषण कार्यक्रम के विलय का प्रस्ताव है। इससे मिशन पोषण २.० को सहयोग मिलेगा। देशभर के ११२ आकांक्षी जिलों में पोषण बढाने के लिए एकीकृत योजना बनाई गई है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ड़ॉ. संजय जायसवाल ने प्रोजेक्टर के जरिए आम बजट की बारीकियों को बताया। उन्होंने कहा कि अब चनपटिया जैसे पंचायत में निवेश हो रहा रहै। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना ३२ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों मे कार्यान्वित की जा रही है जिसका फायदा लगभग ६९ करोड लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। अर्थात ८६ प्रतिशत लाभार्थियों को इसमें कवर किया जा चुका है। इस योजना के तहत लाभार्थी‚ विशेषकर प्रवासी श्रमिक पूरे देश में कहीं भी अपना राशन पाने का दावा कर सकते हैं। इसके तहत प्रवासी श्रमिक आंशिक राशन पाने का दावा उस स्थान पर कर सकते हैं जहां वे मौजूदा समय में रह रहे हैं‚ जबकि शेष राशन पाने का दावा उनके परिवार अपने–अपने मूल स्थानों पर कर सकते हैं। केन्द्रीय बजट २०२१–२२ में सरकार प्रमुख क्षेत्रों के विस्तार के लिए‚ वैश्विक तौर पर अग्रणी उद्यमियों को तैयार करने तथा उन्हें पोषित करने एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वित्त वर्ष २०२१–२२ से अगले पांच वर्षों में लगभग १.९७ लाख करोड रुपये व्यय करने के लिए प्रतिबद्ध है। बजट संगोष्ठी में प्रदेश भाजपा के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा‚ प्रदेश महामंत्री जनक राम‚ विधायक अरुण कुमार सिन्हा‚ ड़ॉ. संजीव चौरसिया‚ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन‚ प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मंच संचालन जनक राम ने किया॥।