उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है। इसमें आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने पर जोर दिया गया है। आम बजट से वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की गई है। स्वास्थ्य बजट को ९४ हजार करोड से बढाकर २.३८ लाख करोड किया गया है। बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए ३५ हजार करोडÃ रुपए का बजटीय किया गया है। सभी राज्यों का हेल्थ डाटा बेस तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में सभी वर्गों के लिए राहत एवं जन सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। १७ नए हेल्थ इमरजेंसी सेंटर खोलने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा ६४१८० करोड रुपए की हेल्थ स्कीम की घोषणा की गई है तथा स्थानीय निकायों में सार्वभौमिक जलापूर्ति के लिए शहरी जल जीवन मिशन के तहत २.८७ लाख करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। इस बजट में किसान कामगार से लेकर आम करदाता और छोटे–बडे कारोबारी तक सभी वर्गों के लिए राहत का ख्याल रखा गया है। साथ ही‚ बजट में बीमा सेक्टर को बडी राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि एफडीआई की सीमा ४९ फीसदी से बढाकर ७४ फीसदी की गई है। उन्होंने कहा कि दाल‚ गेहूं‚ धान समेत अन्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढाया गया है। केंद्रीय सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढाकर उत्पादन लागत का डेढ गुना किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार आम–आवाम तथा किसान भाईयों के हितों के लिए कृत संकल्पित है।
AAP की हार से इंडिया अलायंस की बेचैनी का सबब समझिये!
दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार ने जहां इंडिया गठबंधन की सियासी जमीन हिला कर रख...