पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने बजट में कोरोना से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य प्रक्षेत्र और रोजगार सृजन के लिए पूंजीगत परिव्यय को सर्वोचय प्राथमिकता देने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री मोदी ने कहा कि बजट में कोरोना से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य प्रक्षेत्र पर २‚२३‚८४६ करोड का प्रावधान किया या है जबकि २०२०–२१ में ९४‚४५२ करोड का ही प्रावधान था। ३५ हजार करोड रुपये का प्रावधान वैक्सीनेशन के लिए किया गया है। दो नयी वैक्सीन जल्द ही बाजार में आने वाली है। वहीं‚ ५.५४ लाख करोड पूंजीगत परिव्यय किया जायेगा जिससे बडी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। यह राशि विगत वर्ष की तुलना में ३४ प्रतिशत ज्यादा है। राज्य अब सकल घरेलु उत्पाद के ४ प्रतिशत तक कर्ज ले सकेंगे। इसके लिए एफआरबीएम एक्ट में संशोधन किया गया है।
जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजटः मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आम बजट को जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला उम्मीदों से भरा बताया है। श्री पांडेय ने कहा कि इस बजट में न सिर्फ कृषि‚ बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी एनडीए सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए कई गुणा की बढोतरी की है‚ जो आने वाले समय मं आत्मनिर्भर भारत अभियान को और गति प्रदान करेगा। इस बहुआयामी बजट के लिए मंत्री श्री पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि भारत दुनिया में आर्थिक महाशक्ति के रूप में पहचान बना चुका है। श्री पांडेय ने कहा कि हेल्थ केयर के लिए करीब ९४ हजार करोड से बढा २.२३ लाख करोड रुपये करने का एलान कर केंद्र ने स्वास्थ्य सुविधाओं को तकनीक से जोडते हुए और सुदृढ करने का प्रयास है।
कृषि मंत्री ने किया बजट का स्वागत
कृषि‚ सहकारिता एवं गन्ना उद्योगमंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बजट देश को रफ्तार देने वाला है। २०२२ तक किसानों की आमदनी दुगुनी करने की दिशा में काफी अहम होगा। ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में अतिरिक्त २२ फसलों को शामिल करने से किसानों को लाभ मिलेगा। श्री सिंह ने आत्म निर्भर भारत के निर्माण की दिशा में बजट को ऐतिहासिक बताया।