मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि यदि नई पीढी के दस से पंद्रह प्रतिशत लोग भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अपना लें तो लोगों का स्वभाव और समाज भी बदल जाएगा। बापू के विचार आज भी प्रासंगिक हैं‚ जिन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां गांधी घाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा‚ ‘हमारा मानना है कि यदि नई पीढ़ी के १० से १५ प्रतिशत लोग बापू के विचारों को अपना लें‚ तो यह देश बदल जाएगा और समाज में हो रहे नकारात्मक कार्यों पर नियंत्रण हो सकेगा। लोगों का स्वभाव भी बदलेगा और समाज भी बदल जायेगा। हमलोग बापू के विचार को ही अपनाकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। हम बापू के विचारों से अलग हटकर नहीं जा सकते हैं। हमलोग उनके प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और अपनी प्रतिबद्धता को नहीं छोड़ेंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बापू के प्रति आज यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने आये हैं। पूरे देश को बापू को याद रखना चाहिए। देश के विकास के लिए उन्होंने जो बातें कही हैं‚ उनका सबको अनुसरण करना चाहिए। मैं बापू के विचारों को ध्यान में रखकर ही बिहार में सभी काम कर रहे हैं। पर्यावरण को लेकर बापू ने कई बातें कही हैं‚ जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। बापू ने कहा था कि पृथ्वी जरूरतों को पूरी करने में सक्षम है‚ लालच को नहीं। मेरी सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जल–जीवन–हरियाली की शुरुआत की है। आज के दिन बापू के प्रति लोगों को सिर्फ श्रद्धा ही निवेदित नहीं करनी चाहिए‚ बल्कि उनके विचारों को भी आत्मसात करना चाहिए। बापू के बताए सात सामाजिक पापों को सभी सरकारी विद्यालय–महाविद्यालय और सरकारी संस्थानों में अंकित करवा दिया गया है। सभी विद्यालयों में बापू के जीवन‚ उनके विचारों के बारे में हर दिन बच्चों को पाठ पढ़ाया जाता है।
रुपया रोज बना रहा गिरने का रिकॉर्ड…
विदेशी निवेशकों की बिकवाली (FPI Selling) हो या कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा (Crude Oil Price), इसका असर शेयर...