बिहार के 1100 मंडलों में 4 से 14 फरवरी के बीच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंडलों का प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय होगा जिसमें कई महत्वपूर्ण विषय का संचालन किया जाएगा। अभी के क्षेत्रीय वर्गों में महत्वपूर्ण विषय हैं उनमें पार्टी के इतिहास विकास कार्य पद्धति सिद्धांत भूमिका २०१४ के बाद भारत की राजनीति में बदलाव। आत्मनिर्भर बिहार सहित व्यक्तित्व विकास और सोशल मीडिया के उपयोग जैसे कई विषयों पर प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यही विषय मंडल के प्रशिक्षण वर्गों में भी रहेगा। क्षेत्रीय वगोंर् में प्रदेश के सह संगठन महामंत्री शिव नारायण प्रसाद‚ चारों महामंत्री डॉ. संजीव चौरसिया‚ जनक चमार‚ सुशील चौधरी‚ देवेश कुमार‚ प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा‚ मिथिलेश तिवारी‚ राजेश वर्मा‚ डॉ. राजेंद्र गुप्ता‚ प्रमोद चंद्रवंशी‚ प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल तथा प्रदेश के प्रशिक्षण प्रभारी मृत्युंजय झा विभिन्न विषयों को रखेंगे। प्रदेश स्तर पर विशेष रूप से इन प्रशिक्षण वर्गों की मॉनिटरिंग करने की व्यापक व्यवस्था है। २८ जनवरी से भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय प्रशिक्षण १३ क्षेत्रों में आयोजित हो रहा है। बिहार के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी मृत्युंजय झा के मुताबिक २८ जनवरी को बेतिया में डॉ. संजय जयसवाल ने प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया। २९ जनवरी को बेगूसराय में डॉ. प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया वहीं समापन प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ ने किया। सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन किया। ३० जनवरी को आरा में बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी उद्घाटन करेंगे। समापन प्रदेश महामंत्री संगठन नागेंद्र नाथ करेंगे। मुजफ्फरपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी‚ मधेपुरा में बिहार के सह संगठन मंत्री रत्नाकर‚ पूर्णिया में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद उद्घाटन और समापन प्रदेश के संगठन महामंत्री रत्नाकर करेंगे। नवादा में पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव उद्घाटन और समापन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल करेंगे। ३१ जनवरी को मधुबनी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय‚ पटना ग्रामीण के दानापुर में बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी व समापन उपमुख्यमंत्री रेणु देवी करेंगी।
नियमों में नहीं किया गया कोई बदलाव……….
निर्वाचन आयोग ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य उसके आदेशानुसार किया जा रहा है...