अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की विदाई और जो बाइडेन की ताजपोशी पर अमेरिकी शेयर बाजारों ने गर्मजोशी दिखाई है। बुधवार को डाउ जोंस और एसएंडपी नए शिखर पर बंद हुए। इसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार करते नजर आ रहे है। पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार पहुंचने में कामयाब रहा है। सेसेंक्स ने 6 साल 8 महीने 5 दिन में 25 हजार से 50 हजार तक के सफर को तय किया है। फिलहाल सेंसेक्स 275 अंकों की तेजी के साथ 50,065.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 78.50 अंक की तेजी के साथ 14720 के ऊपर नजर आ रहा है। बुधवार को सेंसेक्स 49792.12 अंक पर बंद हुआ था।
जो बाइडेन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने और ग्लोबल मार्केट से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला। सुबह 9.03 मिनट पर सेंसेक्स 257 अंक ऊपर 50,049.95 पर खुला। आज बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे आएंगे।
ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर में बड़ी खरीद देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से भी भारतीय बाजार को सहारा मिल रहा है। सेंसेक्स पर सबसे अच्छा प्रदर्शन इस समय बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक्नोलॉजीज कर रहे है। आरआईएल के शेयर में भी तेजी बनी हुई है। रिलायंस का शेयर 2100 के पार कारोबार कर रहा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
2 साल में ही 10 हजार अंक उछला सेंसेक्स
साल 1999 में पहली बार सेंसेक्स 5,000 अंकों के पार पहुंचा था. इसके 8 साल बाद यह 20,000 अंक पर पहुंचा और 12 साल बाद 40,000 अंक के पार पहुंचा. लेकिन, अब यह करीब 2 साल से कम समय में 10,000 अंक चढ़कर 50,000 के पार पहुंचा है.
10 महीने में करीब 25 हजार अंक उछला सेंसेक्स
पिछले साल ही कोरोना वायरस की खबरों के बीच शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. 25 मार्च को सेंसेक्स 25,639 के स्तर पर लुढ़क गया था. हालांकि अगले दिन ही बाजार में रिकवरी देखने को मिली और यह 30 हजार के स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. इसके बाद 22 जून 2020 को 35,000 और 31 अगस्त को 40,000 के पार पहुंचा. 4 दिसंबर को सेंसेक्स करीब 67 सेशन में 45,000 के पार पहुंचा.
निवेशकों ने कुछ मिनट में ही कमाए 1 लाख करोड़ रुपये
निवेशकों को आज बाजार खुलने के कुछ मिनटों में ही करीब एक लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. दरअसल, बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,97,70,572.57 अंक पर था. लेकिन, गुरुवार को बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद ही यह बढ़कर 1,98,67,265 अंक पर पहुंच गया. इस प्रकार निवेशकों को आज 96,690.11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
हरे निशान पर सभी सेक्टर्स
बीएसई पर आज सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स शामिल हैं. इसके अलावा आज बीएसई स्मॉल कैप और मिड-कैप इंडेक्स में भी लिवाली नजर आ रही है. सीएनएक्स मिडकैप भी आज करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है.
इन शेयरों में तेजी
आज टाटा मोटर्स, यूपीएल, विप्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजी के स्टॉक्स में 3.69 फीसदी तक बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि, एचडीएफसी, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
बढ़त के साथ बंद हुआ है अमेरिकी बाजार
इसके पहले वॉल स्ट्रीट पर डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज भी 257 अंक चढ़कर 31,118 अंकों पर बंद हुआ. नैस्डेक भी 260 अंकों की बढ़त के साथ 13,457 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. दरअसल, जो बाइडन के शपथ के बाद अमेरिकी बाजारों में रैली देखने को मिली.