चोटों की समस्या से जूझ रही टीम इंडि़या ने जबर्दस्त संघर्ष क्षमता का प्रदर्शन करके सिड़नी में खेले गए तीसरे टेस्ट को ड्रा करा लिया। इस ड्रा के लिए हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की जितनी भी तरीफ की जाए‚ वह कम है। इस जोड़़ी को तोड़़ने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हर तरकीब आजमाई पर उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। इस उतार–चढ़ाव वाले इस टेस्ट में सुबह कप्तान अजिंक्य रहाणे के जल्द आउट हो जाने पर एक बार लगा कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़़ा मैच में भारी हो गया है‚ लेकिन ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने चौथे विकेट की साझेदारी में १४८ रन जोड़़कर भारत की जीत की संभावनाएं तक बना दीं थीं। पंत का शतक बनाने की जल्दबाजी में विकेट गंवाने से बार फिर पलड़़ा ऑस्ट्रेलिया का भारी हो गया। पंत जब ९२ रन पर पहुंचे तो उन्हें लगा कि अगले कुछ ओवरों में ही दूसरी नई गेंद ली जा सकती है। इसलिए वह जल्द से जल्द शतक तक पहुंचना चाहते थे। इस प्रयास में ही वह अपना विकेट गंवा बैठे। इतना जरूर है कि उन्होंने यदि धैर्य बनाए रखा होता तो बहुत संभावना थी कि हम यह टेस्ट जीतकर सीरीज में २–१ से आगे हो गए होते। पंत के बाद पुजारा के भी चले जाने पर विहारी और अश्विन ने जिस तरह विकेट पर ड़टने का जज्बा दिखाया‚ हमेशा याद किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस जोड़़ी ने टारगेट का पीछा करते समय चौथी पारी में ४३ ओवर तक ड़टे रहकर नया रिकॉर्ड़ बनाने के दौरान चोटिल होने पर भी हार नहीं मानी। विहारी रन लेने के प्रयास में हैम्ट्रिरंग का शिकार बन गए थे और उन्हें दौड़़ने में दर्द हो रहा था। वही अश्विन की कमर में कमिंस की गेंद लगने से दर्द हो रहा था। इसलिए इस जोड़़ी ने अपनी २५९ गेंदों लंबी साझेदारी में रन के लिए दौड़़ने के बजाय विकेट पर टिके रहने पर जोर दिया। भारत ने पहले टेस्ट के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दूसरे टेस्ट में शनदार जीत पाकर वापसी की थी। पर वह यदि इस टेस्ट में हार जाती तो टीम का मनोबल टूट सकता था। इस प्रदर्शन के बाद वह अब १५ जनवरी से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट में मैच मनोबल के साथ उतर सकेगी। यह सही है कि रविंद्र जडे़जा के अंगूठे में फ्रेक्चर के बाद सीरीज से बाहर होने से भारत को झटका लगा है। चोटों की समस्या के कारण टीम के पास अब ज्यादा विकल्प नहीं हैं।
ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लगाया
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने जो ट्रेड वॉर छेड़ा और टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया, उसे उन्होंने अब लागू...