बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर मतदान हुआ है. इसी बीच, लालू परिवार से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों के बाद जो भी दल जनता के मुद्दों पर काम करेगा और जिसके पास बहुमत होगा, वे उसे समर्थन देने को तैयार हैं.
जहां नंबर ज्यादा वहां रहेंगे हम… चुनाव नतीजों से पहले तेज प्रताप का बड़ा ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. राज्य में पहली बंपर वोटिंग हुई है. यही वजह है कि तमाम राजनीतिक दलों को हर बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा उम्मीद नजर आ रही हैं. इसी बीच लालू परिवार से बाहर हुए तेज प्रताप यादव का बयान भी सामने आया है, जिससे साफ है कि अगर आने वाला चुनाव परिणाम उनके पक्ष में ठीक-ठाक रहता है, वे किसी भी गुट में शामिल हो सकते हैं. इस बात का ऐलान खुद तेज प्रताप यादव ने किया है.
तेजप्रताप यादव ने इस चुनाव में अपनी अलग पार्टी बनाकर कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. यही वजह है कि उनकी चर्चा हो रही है. तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 14 नवंबर को बदलाव होगा. यह बदलाव संपूर्ण होगा.
आगे कहा कि जो रोजगार देगा और पलायन को रोकने का काम करेगा. इसके साथ ही जनता के मुद्दे की जो भी बात करेगा मैं उसको समर्थन देने को काम करूंगा. चाहे वो कोई भी हो. हम किसी को भी समर्थन दे सकते हैं.
एनडीए में शामिल होंगे तेजप्रताप?
जन शक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप से जब पूछा गया कि एनडीए विकास का काम करती है, तो क्या आप उसमें शामिल हो सकते हैं? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि हां जो भी हो जिसके पास ज्यादा संख्याबल आएगा. इसके साथ ही जिसकी भी सरकार बनेगी. वो काम करेगा तो हम उसके साथ रहेंगे. इसमें हमें कोई भी दिक्कत नहीं है.
तेजस्वी और तेजप्रताप की जंग जारी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में घमासान मचा हुआ था. यही वजह है कि लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को परिवार और पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया था. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बनाई थी, जिसका नाम जन शक्ति जनता दल रखा था.
इस पार्टी से उन्होंने चुनाव में कई उम्मीदवार उतारे हैं. यहां तक की छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ भी प्रत्याशी खड़ा किया है. कई बार तेजप्रताप ने तेजस्वी पर हमला भी बोला है. अब देखना होगा कि 14 नवंबर को किसको बहुमत मिलता है. सबकी निगाहें इस दिन तेज प्रताप यादव पर टिकी रहने वाली हैं.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







