बिहार में विधानसभा चुनाव पहले सियासी उबाल है. विपक्ष एकजुट होकर एनडीए को हराने की पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ है. चुनाव आयोग के स्पेशन इंटेंसिव रिवीजन में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई. जिसका आज दूसरा दिन है. आज तेजस्वी और राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का रूट– कुटुम्बा, औरंगाबाद, देव, गुरारू से गुजरेगा, तो कल यानी 19 अगस्त : पुनामा वजीरगंज, गया, नवादा, बरबीघा पहुंचेगा.
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR, सामान्य शब्दों में वोटर लिस्ट रिवीजन) के खिलाफ ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन राहुल गांधी औरंगाबाद के देव पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सोमवार को देव सूर्य मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा की। जल चढ़ाकर मंदिर की परिक्रमा भी की। पुजारी से मंदिर का इतिहास भी जाना। इस दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी साथ रहे, उन्होंने भी पूजा की। मंदिर में पूजा-परिक्रमा करने के बाद राहुल का काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया।
देव सूर्य मंदिर में पूजा की कुछ तस्वीरें…



किसानों से नहीं हुई मुलाकात
इससे पहले सुबह करीब 8 बजे राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद के अंबा होते हुए देव के लिए निकला था। राहुल गांधी का काफिला न अंबा चौक पर रुका, न उन्होंने किसानों से मुलाकात की।
इसे लेकर कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के अंबा में राहुल गांधी के समर्थकों में नाराजगी दिखी। बभंडीह विश्राम गृह से 2 किलोमीटर की दूरी पर सतबहिनी मंदिर के पास से भी कांग्रेस का काफिला सीधे निकल गया।
जबकि पार्टी के कार्यकर्ताओं के अनुसार मंदिर पर रुकने की बात बताई जा रही थी। कार्यकर्ता माला लेकर इंतजार ही करते रह गए।
इधर बाजार के चौक पर सभा होने थी, यहां भी काफिला चंद सेकेंड के लिए भी नहीं रुका। दोनों जगह राहुल के फैंस नाराज हुए और बैरंग वापस हो गए।
वहीं भारतमाला परियोजना के प्रभावित किसानों का एक शिष्ट मंडल राहुल गांधी से मिलने विश्राम स्थल पर पहुंचा था, लेकिन राहुल गांधी उनसे भी नहीं मिले। किसान इंतजार ही करते रह गए।
ये संविधान बचाने की लड़ाई है
सोमवार को सासाराम से राहुल गांधी की यात्रा शुरू हुई। यहां के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में हुई जनसभा में राहुल बोले, ‘ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे देश में बीजेपी-आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं।’
‘जहां भी चुनाव होता है, ये जीतते हैं। महाराष्ट्र में ओपिनियन पोल कह रहे थे, महागठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में महागठबंधन जीतता है, लेकिन 4 महीने में उसी क्षेत्र में हम हारते हैं। हमने पता लगवाया तो पता चला 1 करोड़ नए वोटर जादू से पैदा हो गए।’
‘बिहार की जनता वोटों की चोरी नहीं करने देगी क्योंकि गरीब-कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट का हक है। आयोग जो कर रहा है, वो सबको पता है। इलेक्शन कमीशन को हम ये नहीं करने देंगे। नरेंद्र मोदी जी और NDA अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आप का पूरा धन 5-6 अरबपतियों को दिया जाता है।’
कई दिनों बाद किसी जनसभा में शामिल हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा- ‘चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए। किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में आने नहीं देना है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सभी मिलकर बीजेपी को उखाड़कर फेंकिए।’
गयाजी में राहुल-तेजस्वी के स्वागत की तैयारी
वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो गई है और यह यात्रा आज औरंगाबाद से दोपहर बाद गयाजी में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए गयाजी में चौक चौराहे और मुख्य सड़क मार्ग पर नेताओं ने स्वागत की तैयारी ली है. इसी क्रम में औरंगाबाद से निकलकर गुरारू होते हुए पंचानपुर पहुंचेगी. जहां पंचानपुर में भी आरजेडी के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की आगमन को लेकर पूरी तैयारी की है. साथ ही उनके साथ रहे हजारों कार्यकर्ताओं के लिए भी व्यवस्था किया गया है. युवा आरजेडी नेता विनोद यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के आगमन उनको लेकर काफी उत्साह है. यात्रा के दौरान जो कार्यकर्ता यहां आएंगे उनके लिए नाश्ता पानी की व्यवस्था की जा रही है. उनके इस यात्रा में हम लोग भी हजारों कार्यकर्ता जुड़ेंगे और एक साथ चलेंगे उन्होंने बताया कि आज देर रात रसलपुर मैदान में तेजस्वी राहुल गांधी रुकेंगे. उसके बाद आगे के लिए रवाना होंगे.







