लॉर्ड्स में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 82 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30, बुमराह (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 132 गेंद में 35 और सिराज के साथ आखिरी विकेट के लिए 80 गेंद में 23 रन की साझेदारी करके चमत्कारिक जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए.
अब पांच मैच की सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट, हेड कोच गौतम गंभीर को माथापच्ची करनी होगी. मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले गंभीर को इन तीन सवालों के जवाब तलाशने होंगें-
कप्तान गिल और कोच गंभीर को अब हर फैसला सोच-समझकर लेना होगा क्योंकि अगले मैच में हार और सीरीज भी हाथ से फिसली.
क्या बुमराह करेंगे आराम फिर कौन टीम में आएगा?
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिए जाने की पूरी संभावना है. ये संकेच पहले ही मिल चुके हैं कि बुमराह इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे चूंकि वे अब तक दो मैच खेल चुके हैं, ऐसे में मैनचेस्टर में उन्हें बाहर बिठाकर द ओवल टेस्ट के लिए तरोताजा रखा जा सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिए जाने की पूरी संभावना है. ये संकेच पहले ही मिल चुके हैं कि बुमराह इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे चूंकि वे अब तक दो मैच खेल चुके हैं, ऐसे में मैनचेस्टर में उन्हें बाहर बिठाकर द ओवल टेस्ट के लिए तरोताजा रखा जा सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.
ऋषभ पंत की चोट बड़ी चिंता, ध्रुव को मिलेगा मौका?
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत की उंगली में लगी चोट ने उन्हें पूरे मैच में विकेटकीपिंग से दूर रखा. उन्होंने सिर्फ पहली पारी में 34 ओवर तक कीपिंग की थी, उसके बाद से वे मैदान पर एक फिल्डर की भूमिका में दिखे. अब तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यदि वे चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत की उंगली में लगी चोट ने उन्हें पूरे मैच में विकेटकीपिंग से दूर रखा. उन्होंने सिर्फ पहली पारी में 34 ओवर तक कीपिंग की थी, उसके बाद से वे मैदान पर एक फिल्डर की भूमिका में दिखे. अब तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यदि वे चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
करुण नायर को कब तक खिलाते रहेंगे गौतम गंभीर?
तीसरे टेस्ट में करुण नायर के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. नायर इस सीरीज में अब तक रन बनाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में साई सुदर्शन, जो पहले टेस्ट में खेले थे और फिर बाहर हो गए थे, उन्हें फिर से मौका मिल सकता है. सुदर्शन का संयम और तकनीक विदेशी पिचों पर उपयोगी साबित हो सकता है.
तीसरे टेस्ट में करुण नायर के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. नायर इस सीरीज में अब तक रन बनाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में साई सुदर्शन, जो पहले टेस्ट में खेले थे और फिर बाहर हो गए थे, उन्हें फिर से मौका मिल सकता है. सुदर्शन का संयम और तकनीक विदेशी पिचों पर उपयोगी साबित हो सकता है.







