टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपना पहला कदम रख दिया है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी आज 15 जुलाई को भारत में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने भारत में Model Y को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है. यह कार फिलहाल सिर्फ रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्ज़न में ही उपलब्ध है.
वेरिएंट के हिसाब से भारत में टेस्ला Model Y की एक्स-शोरूम कीमतें दी गई हैं:
Tesla Model Y RWD – ₹59.89 लाख
Tesla Model Y Long Range RWD – ₹67.89 लाख
Tesla Model Y RWD – ₹59.89 लाख
Tesla Model Y Long Range RWD – ₹67.89 लाख
टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में शुरू हो चुका है. अगला शोरूम जल्द ही नई दिल्ली में खुलने की उम्मीद है. Model Y की बिक्री की शुरुआत मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में की जाएगी. इसकी डिलीवरी 2025 के कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही से शुरू होगी.
कितनी है दोनों कारों की रेंज
Tesla Model Y के RWD वर्ज़न की दावा की गई रेंज एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर है, जबकि Long Range RWD वर्ज़न की दावा की गई रेंज इससे बेहतर है, जोकि 622 किलोमीटर बताई गई है. यह रेंज WLTC (वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल्स टेस्ट साइकिल) के अनुसार बताई गई है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो, Model Y RWD वर्ज़न 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ सकता है. वहीं, Long Range RWD वर्ज़न यही गति 5.6 सेकंड में हासिल करता है. दोनों ही वर्ज़न की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है.
विनफास्ट की VF6 और VF7 भी छाने को तैयार
वहीं, दूसरी ओर भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने की दौड़ में एक नया नाम जुड़ गया है. वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 के जरिए धमाकेदार एंट्री करने वाली है. VinFast की इन अपकमिंग एसयूवी में हाईटेक टेक्नोलॉजी, शानदार लुक और लंबी रेंज जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो भारतीय बाजार की जरूरतों के हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं. VF 6 और VF 7 की खास बात यह है कि ये कारें स्टाइल के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी मजबूत नजर आने वाली हैं. VinFast ने भी इसी मौके को पकड़ते हुए अपनी रणनीति बनाई है. भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने की योजना है, जिससे कार की कीमतें भी किफायती रह सकें. वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast ने भारत में अपनी एंट्री की आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी ने बताया है कि उसकी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग 15 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी.
आज टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम लॉन्च करने जा रही है. इस शोरूम में लोग टेस्ला की पॉपुलर कार मॉडल्स को देख सकेंगे और बुकिंग भी कर सकेंगे. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और टेस्ला की एंट्री से इस बाजार में और भी हलचल देखने को मिल सकती है. हालांकि, शुरुआत में कितने मॉडल्स लॉन्च होंगे और उनकी कीमत क्या होगी, इस पर कंपनी की ओर से अभी तक पूरी जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y भारत में पहले पेश किए जा सकते हैं. टेस्ला के आने से भारतीय ऑटो मार्केट में तकनीक और स्टाइल दोनों का एक नया लेवल देखने को मिल सकता है. अब देखना होगा कि भारतीय ग्राहक इस लग्जरी EV ब्रांड को कितना पसंद करते हैं.
भारत में टेस्ला की शुरुआत सादगी से की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई में खोल रही है। शुरुआत में टेस्ला सिर्फ एक ही कार मॉडल भारत में बेचेगी और ये Tesla Model Y है. यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने अभी तक अपने शंघाई प्लांट से Model Y की छह यूनिट्स मुंबई भेजी हैं. इन छह गाड़ियों का इस्तेमाल बिक्री के लिए नहीं, बल्कि शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए किया जाएगा. यानी ग्राहक इन गाड़ियों को शोरूम में देख और समझ सकेंगे, लेकिन शुरुआत में इन्हीं यूनिट्स की डिलीवरी नहीं होगी.
भारत में टेस्ला की शुरुआत सादगी से की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई में खोल रही है। शुरुआत में टेस्ला सिर्फ एक ही कार मॉडल भारत में बेचेगी और ये Tesla Model Y है. यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने अभी तक अपने शंघाई प्लांट से Model Y की छह यूनिट्स मुंबई भेजी हैं. इन छह गाड़ियों का इस्तेमाल बिक्री के लिए नहीं, बल्कि शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए किया जाएगा. यानी ग्राहक इन गाड़ियों को शोरूम में देख और समझ सकेंगे, लेकिन शुरुआत में इन्हीं यूनिट्स की डिलीवरी नहीं होगी.
फिलहाल कंपनी धीरे-धीरे भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है. भारत में जहां टेस्ला अपनी शुरुआत Model Y से कर रही है, वहीं खबरें हैं कि टेस्ला Model 3 को भी शोरूम में डिस्प्ले पर रखा जा सकता है. हालांकि, फिलहाल इसकी बिक्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब बात करते हैं टेस्ला Model Y की, जो भारत में कंपनी की पहली बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. ये एक मिड-साइज SUV है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और अमेरिकी कंपनी टेस्ला की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक मानी जाती है.
Model Y दो वेरिएंट में Long Range RWD और Long Range AWD (Dual Motor) शामिल हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी रेंज और परफॉर्मेंस है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार करीब 574 किलोमीटर तक चल सकती है. साथ ही, ये 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है, जो इसे एक पावरफुल और फुर्तीली इलेक्ट्रिक SUV बनाती है. भारत में जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में टेस्ला Model Y एक खास और प्रीमियम ऑप्शन साबित हो सकती है.
CLSA की रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी से भी कम कर दी जाए, तब भी टेस्ला की सबसे सस्ती कार भारतीय बाजार में काफी महंगी ही रहेगी. Tesla Model Y की कीमत को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच टेस्ला ने भारत में करीब 1 मिलियन डॉलर (यानी लगभग 8.3 करोड़ रुपये) के वाहन, चार्जर और एक्सेसरीज़ चीन और अमेरिका से आयात किए हैं. इससे माना जा रहा है कि टेस्ला Model Y की शुरुआती कीमत भारत में करीब ₹70 लाख से ₹1 करोड़ के बीच हो सकती है, खासकर अगर इसे पूरी तरह इम्पोर्टेड यूनिट (CBU) के रूप में बेचा जाता है.
वहीं, भारत में ₹70 लाख से ₹1 करोड़ की रेंज में कई शानदार और लग्जरी कारें मिलती हैं. इस कीमत पर आप लग्जरी सेडान, दमदार SUV और परफॉर्मेंस से भरपूर गाड़ियां खरीद सकते हैं. इस रेंज में ऑडी A4, मर्सिडीज-बेंज C-क्लास, BMW 3 सीरीज, जीप रैंगलर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे पॉपुलर ऑप्शन मौजूद हैं.
टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपना पहला कदम रख दिया है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी आज 15 जुलाई को भारत में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने भारत में Model Y को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है. यह कार फिलहाल सिर्फ रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्ज़न में ही उपलब्ध है.
वेरिएंट के हिसाब से भारत में टेस्ला Model Y की एक्स-शोरूम कीमतें दी गई हैं:
Tesla Model Y RWD – ₹59.89 लाख
Tesla Model Y Long Range RWD – ₹67.89 लाख
Tesla Model Y RWD – ₹59.89 लाख
Tesla Model Y Long Range RWD – ₹67.89 लाख
टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में शुरू हो चुका है. अगला शोरूम जल्द ही नई दिल्ली में खुलने की उम्मीद है. Model Y की बिक्री की शुरुआत मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में की जाएगी. इसकी डिलीवरी 2025 के कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही से शुरू होगी.
कितनी है दोनों कारों की रेंज
Tesla Model Y के RWD वर्ज़न की दावा की गई रेंज एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर है, जबकि Long Range RWD वर्ज़न की दावा की गई रेंज इससे बेहतर है, जोकि 622 किलोमीटर बताई गई है. यह रेंज WLTC (वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल्स टेस्ट साइकिल) के अनुसार बताई गई है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो, Model Y RWD वर्ज़न 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ सकता है. वहीं, Long Range RWD वर्ज़न यही गति 5.6 सेकंड में हासिल करता है. दोनों ही वर्ज़न की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है.
विनफास्ट की VF6 और VF7 भी छाने को तैयार
वहीं, दूसरी ओर भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने की दौड़ में एक नया नाम जुड़ गया है. वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 के जरिए धमाकेदार एंट्री करने वाली है. VinFast की इन अपकमिंग एसयूवी में हाईटेक टेक्नोलॉजी, शानदार लुक और लंबी रेंज जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो भारतीय बाजार की जरूरतों के हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं. VF 6 और VF 7 की खास बात यह है कि ये कारें स्टाइल के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी मजबूत नजर आने वाली हैं. VinFast ने भी इसी मौके को पकड़ते हुए अपनी रणनीति बनाई है. भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने की योजना है, जिससे कार की कीमतें भी किफायती रह सकें. वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast ने भारत में अपनी एंट्री की आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी ने बताया है कि उसकी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग 15 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी.
आज टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम लॉन्च करने जा रही है. इस शोरूम में लोग टेस्ला की पॉपुलर कार मॉडल्स को देख सकेंगे और बुकिंग भी कर सकेंगे. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और टेस्ला की एंट्री से इस बाजार में और भी हलचल देखने को मिल सकती है. हालांकि, शुरुआत में कितने मॉडल्स लॉन्च होंगे और उनकी कीमत क्या होगी, इस पर कंपनी की ओर से अभी तक पूरी जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y भारत में पहले पेश किए जा सकते हैं. टेस्ला के आने से भारतीय ऑटो मार्केट में तकनीक और स्टाइल दोनों का एक नया लेवल देखने को मिल सकता है. अब देखना होगा कि भारतीय ग्राहक इस लग्जरी EV ब्रांड को कितना पसंद करते हैं.
भारत में टेस्ला की शुरुआत सादगी से की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई में खोल रही है। शुरुआत में टेस्ला सिर्फ एक ही कार मॉडल भारत में बेचेगी और ये Tesla Model Y है. यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने अभी तक अपने शंघाई प्लांट से Model Y की छह यूनिट्स मुंबई भेजी हैं. इन छह गाड़ियों का इस्तेमाल बिक्री के लिए नहीं, बल्कि शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए किया जाएगा. यानी ग्राहक इन गाड़ियों को शोरूम में देख और समझ सकेंगे, लेकिन शुरुआत में इन्हीं यूनिट्स की डिलीवरी नहीं होगी.
भारत में टेस्ला की शुरुआत सादगी से की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई में खोल रही है। शुरुआत में टेस्ला सिर्फ एक ही कार मॉडल भारत में बेचेगी और ये Tesla Model Y है. यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने अभी तक अपने शंघाई प्लांट से Model Y की छह यूनिट्स मुंबई भेजी हैं. इन छह गाड़ियों का इस्तेमाल बिक्री के लिए नहीं, बल्कि शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए किया जाएगा. यानी ग्राहक इन गाड़ियों को शोरूम में देख और समझ सकेंगे, लेकिन शुरुआत में इन्हीं यूनिट्स की डिलीवरी नहीं होगी.
फिलहाल कंपनी धीरे-धीरे भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है. भारत में जहां टेस्ला अपनी शुरुआत Model Y से कर रही है, वहीं खबरें हैं कि टेस्ला Model 3 को भी शोरूम में डिस्प्ले पर रखा जा सकता है. हालांकि, फिलहाल इसकी बिक्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब बात करते हैं टेस्ला Model Y की, जो भारत में कंपनी की पहली बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. ये एक मिड-साइज SUV है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और अमेरिकी कंपनी टेस्ला की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक मानी जाती है.
Model Y दो वेरिएंट में Long Range RWD और Long Range AWD (Dual Motor) शामिल हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी रेंज और परफॉर्मेंस है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार करीब 574 किलोमीटर तक चल सकती है. साथ ही, ये 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है, जो इसे एक पावरफुल और फुर्तीली इलेक्ट्रिक SUV बनाती है. भारत में जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में टेस्ला Model Y एक खास और प्रीमियम ऑप्शन साबित हो सकती है.
CLSA की रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी से भी कम कर दी जाए, तब भी टेस्ला की सबसे सस्ती कार भारतीय बाजार में काफी महंगी ही रहेगी. Tesla Model Y की कीमत को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच टेस्ला ने भारत में करीब 1 मिलियन डॉलर (यानी लगभग 8.3 करोड़ रुपये) के वाहन, चार्जर और एक्सेसरीज़ चीन और अमेरिका से आयात किए हैं. इससे माना जा रहा है कि टेस्ला Model Y की शुरुआती कीमत भारत में करीब ₹70 लाख से ₹1 करोड़ के बीच हो सकती है, खासकर अगर इसे पूरी तरह इम्पोर्टेड यूनिट (CBU) के रूप में बेचा जाता है.
वहीं, भारत में ₹70 लाख से ₹1 करोड़ की रेंज में कई शानदार और लग्जरी कारें मिलती हैं. इस कीमत पर आप लग्जरी सेडान, दमदार SUV और परफॉर्मेंस से भरपूर गाड़ियां खरीद सकते हैं. इस रेंज में ऑडी A4, मर्सिडीज-बेंज C-क्लास, BMW 3 सीरीज, जीप रैंगलर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे पॉपुलर ऑप्शन मौजूद हैं.







