अहदमाबाद एयरपोर्ट पर क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही हादसे की वजह सामने आ जाएगी. अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले में आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) जांच करेगा. इस मामले में क्रैश साइट से डीवीआर मिला है, जिसे एटीएस ने अपने कब्जे में ले लिया है. गुजरात एटीएस की टीम इस मामले में पैरेलल जांच कर रही हैं. वहीं, फॉरेंसिक की टीम ने क्रैश साइट से सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं, जो जांच के लिए जाएंगे.
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर उड्डयन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ. सनत कौल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है डीजीसीए ने एयर इंडिया कई बार चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने दावा किया बोइंग 100 साल पुरानी कंपनी है, लेकिन पिछले साल से इसमें कई शिकायतें आ रही थीं. अमेरिका ने इंक्वॉयरी भी की थी.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में क्रू मेंबर समेत 241 पैसेंजर्स की जान चली गई। हादसे में केवल एक यात्री जिंदा बच पाया। प्लेन रिहायशी इलाके में गिरा। आसपास के लोगों ने धमाके कि आवाज सुनी और फिर देखा कि हर जगह धुआं छाया है। आगे चश्मदीदों की जुबानी अहमदाबाद प्लेन क्रैश के आखों देखा मंजर…
घटना वाली जगह से कुछ ही दूरी पर रहने वाले सूरज गज्जर ने बताया- जब हादसा हुआ तो ऐसा लगा कि भूकंप आ गया। पूरी धरती हिल रही थी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सभी लोग डर गए थे कि ऐसा क्या हो गया है।
सूरज ने आगे कहा- सभी जगह धुआं-धुआं हो गया था। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले आग को बुझाया। उसके बाद डेडबॉडी निकाली गईं। लाशें काली-काली थीं। मैंने 54 साल की उम्र में ऐसा हादसा देखा। ब्लैक डे सा हो गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- लंदन जाने वाली फ्लाइट कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी जांच होनी चाहिए। एअर इंडिया को इसका जवाब देना चाहिए। इतनी टेक्नोलॉजी आने के बाद भी हादसा हो रहा है। यहां भारत सरकार भी पूरी तरह से फेल हो गई है।
‘ऑफिस से बाहर निकला तो पूरे इलाके में धुआं-धुआं था’
लोकल के एक शख्स ने कहा- मेरा ऑफिस हादसे वाली जगह से 200 मीटर की दूरी पर है। अचानक बहुत तेज आवाज आई। मैं ऑफिस से बाहर निकला। पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो रखा था।
हादसे वाले जगह पर भगदड़ सी मच गई थी। उसके बाद हमने देखा कि यहां दुर्घटना हुई है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ था। आग लगी हुई थी और धुआं उठ रहा था। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिर हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर गए और एक प्लेन क्रैश हो गया है।
कैश में अकेले बचे शख्स विश्वास कुमार ने क्या बताया?
अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश में बचे इकलौते शख्स विश्वास कुमार का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. विश्वास कुमार ने बताया, “सबकुछ मेरे सामने ही हुआ है. मुझे यकीन नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर आ गया. कुछ समय के लिए तो मुझे लगा कि मरने ही वाला हूं, लेकिन जब आंख खोल कर देखा तो जिंदा बच गया था. सीट बेल्ट निकाल कर निकलने की कोशिश की और निकल भी गया. मेरे सामने सभी आंटी-अंकल और एयर होस्टेस की लाशें दिख रही थीं.”
प्रत्यक्षदर्शी बोला- हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए हादसे वाली जगह पर मौजूद राकेश मिश्रा ने बताया- घटनास्थल के चारों तरफ आग ही आग थी। पब्लिक बस तमाशा ही देख सकती थी। आग इतनी ज्यादा थी कि लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते थे। पुलिस और रेस्क्यू टीमें 5 मिनट में ही पहुंच गई थीं।
‘आसमान में काले बादल दिखने लगे, हमें लगा आग लग गई’
एक चश्मदीद ने बताया- मैं यहां से 3-4 किलोमीटर दूर रहता हूं। करीब 2 बजे आसमान में काले-काले बादल दिखने लगे। हम एक-दूसरे से पूछने लगे कि कहीं आग तो नहीं लग गई।
करीब 15 मिनट बाद हमें खबर मिली कि एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई है। उसमें 242 यात्री सवार थे और बचने की संभावना लगभग शून्य थी। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था। आज सुबह हम यहां देखने पहुंचे।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- मैं घर पर था तभी एक तेज आवाज आई। बाहर आकर देखा तो सब कुछ धुआं-धुआं दिख रहा था। फिर हम यहां आए। तब देखा कि बहुत सारी डेडबॉडी पड़ी हैं।
दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश साइट का जायजा लेने, घायलों से मिलने और विजय रूपाणी के परिवार से मिलने के बाद अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सीएम, मंत्रिमण्डल और अधिकारियों के साथ बैठक की.
मल्लिकार्जुन खरगे बोले- ‘गलती स्वीकार कर जांच करे सरकार’
एयर इंडिया विमान हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “इस घटना की जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड या सिटिंग जज, जो भी उचित हों, उनके नेतृत्व में जांच कराई जानी चाहिए. किसकी गलती है, यह सामने आएगा. क्या इसमें पायलट की गलती है? क्या इसमें किसी इंस्ट्रक्टर की गलती है? क्या दबाव में आकर विमान लेके चले? सरकार को गलती स्वीकार कर के इसकी जांच करनी चाहिए.”
एयर इंडिया प्लेन में टॉयलेट के पास मिला था नोट
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया के जिस प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग थाइलैंड में हुई है, उसमें टॉयलेट के पास ही बम की धमकी भरा नोट मिला था. यह नोट टेकऑफ के बाद क्रू मेंबर ने देखा, जिसके बाद इसी वापस फुकेट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग
बम की धमकी मिलने के बाद एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. फ्लाइट नंबर AI-379 है, जो फुकेट से नई दिल्ली के लिए आ रही थी. इस विमान में 156 यात्री सवार हैं. फुकेट से उड़ान भरने के बाद बम की धमकी मिलने के बाद विमान को थाइलैंड में उतारा गया है. सभी यात्रियों को प्लेन से निकाला गया है.
विजय रूपाणी के परिजनों से मिले पीएम मोदी
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अहमदाबाद प्लेन क्रैश में शामिल थे. उन्हें बचाया नहीं जा सका. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय रूपणी के परिवार से मिले और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. विजय रूपाणी की पत्नी अंजली बेन रूपाणी से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की.
फ्लाइट का एक ब्लैक बॉक्स मिला
अहमदाबाद प्लेन क्रैश का शिकार हुए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का एक ब्लैक बॉक्स मिल गया है. दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है. इस ब्लैक बॉक्स से यह खुलासा हो जाएगा कि टेकऑफ के तुरंत बाद इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ.
एयर इंडिया फ्लाइट का डेटा रिकॉर्डर मिला
अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुई फ्लाइट का डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर दोनों मिल गए हैं. जल्द ही एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की वजह भी सामने आ जाएगी.







